सांसद अरूण साव का राज्य सरकार को नसीहत,निभाए अपनी जिम्मेदारी,आंदोलन के पहले शुरू हो जाएगी गाड़ियां

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— दिशा की बैठक में सांसद अरूण साव ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारियों क साथ जवाव तलब किया। बैठक के बाद सांसद साव ने पत्रकारों से दिशा की बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताया। सांसद साव ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को गंभीरता से क्रियान्यवन करने को कहा। उन्होने बताया कि मनरेगा,स्मार्ट सिटी, अमृत महोत्सव, तालाब सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना  समेत कई केन्द्रीय योजनाओं को लेकर बातचीत हुई।इस दौरान अरूण साव ने पत्रकारों के सावालों का जवाब भी दिया। उन्होने बताया कि 22 गाड़ियों के परिचालन को रेल प्रशासन ने बन्द कर दिया है। आंदोलन की जरूरत नही पड़ेगी। इसके पहले ही सभी गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होने बताया कि विद्यालय समेत कई संस्थानों में सांसदों को मिलने वाले सीट कोटा को हटा दिया गया है। सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। 
                अरूम साव ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार ज्यादती कर रही है। जनघोषणा पत्र में शामिल एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों के साथ लगातार सरकार पर दबाव भी बनाया जा रहा है। 
               केन्द्र सरकार वैट कम करने का राज्य सरकार पर दबाव बना रही है। लेकिन सैस को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बात कितना तर्क संगकत है। सवाल के जवाब में अरूण साव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कर में कटौती किया है। लेकिन राज्य सरकार वैट कम करने को तैयार नहीं है। जबकि कई राज्यों ने टैक्स में कटौती कर जनता को राहत देने का काम किया है। दुबारा सैस के सवाल को अनसुना करते हुए सांसद ने दुहराया कि कर में कटौती हुई है। लेकिन राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार नहीं है। 
close