मेरा बिलासपुर

जनप्रतिनिधियों ने जमीन पर बैठकर किया विरोध…कोलमेंन प्लान्ट वापस जाओ का लगाया नारा..कभी नहीं खुलने देंगे प्लान्ट..जनसुनवाई निरस्त

जनप्रतिनिधियों ने जनसुनवाई स्थल पहुंचकर प्लान्ट का किया विरोध

बिलासपुर।ग्राम पंचायत गतौरी में मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय जन सुनवाई का स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में जबरदस्त विरोध हुआ। विरोध को देखते हुए प्रशासन को जनसुनाई को निरस्त  करना पड़ा। सुनवाई 3 फरवरी को निर्धारित समय सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि जनसुनवाई में भारत सरकार पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया । स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभावित पंचायतों के निवासियों को जानकारी तक नहीं दी गयी। यकायक गतौरी स्कूल प्रांगण में टेंट लगाकर सुनवाई का एलान कर दिया गया।
जनप्रतिनिधियों,स्थानीय लोगों के साथ सामाजिक संस्थाओं के विरोध के बाद गतौरी स्थित स्कूल में आयोजित मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गांधीगिरी कर प्रशासन और कम्पनी को झुकने को मजबूर किया। अंकित गौरहा ने अधिकारियों को बताया कि जनसूनवाई  आयोजन को लेकर नियमों का पालन नहीं किया गया। इस दौरान अँकित गौरहा ने ग्रामवासियों और स्कूल के छात्र छात्राओं को कोलवाशरी के खुलने से होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया है।
जानकारी देते चलें कि जनसुनवाई कार्यक्रम शासकीय नवीन प्राथमिक स्कूल मैदान ग्राम पंचायत गतौरी में आयोजित किया गया था। सुबह 8:30 बजे जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। सुबह लगभग 10 बजे जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा,जिला पंचायत सदस्य गोदावरी बाई कमलसेन,समाजसेवी दिलीप अग्रवाल,पूर्वसरपंच अनिल यादव,सेमरताल सरपंच राजेंद्र साहू,गतौरी सरपंच अश्वनी सोनवानी,बजरंग सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र शास्त्री, विकास कौशिक के साथ ग्रामवासी जनसुनवाई स्थल पर जमीन बैठ गए। किसी भी अधिकारी को मंच तक नहीं जाने दिया गया।
इस दौरान सभी लोगों ने कोलवाशरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी  कर प्लांट का विरोध किया। प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया। कुछ समय बाद राजेंद्र साहू,दिलीप पाटिल,सेंदरी सरपंच अक्तिराम भारद्वाज,रोहित कौशिक,जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू,आशिक जावेद,इसराफिल खान,सचिन धीवर,सत्यशिव तिवारी,परमेश्वर लोनिया,पप्पू दूबे,रितेश शर्मा, विरेंद साहू,महेंद्र सिंह ध्रुव,कन्हैया सिंह,प्रकाश वर्मा,विदेशी निर्मलकर,दुजराम कोशरिया,किशन पटेल ने भी जनसुनवाई स्थल पर पहुंच गए। सभी लोगों ने एक होकर प्लांट वापस जाओ का नारा लगाया। जमीन पर बैठकर कोल वाशरी बंद करो का आवाज बुलन्द किया। करीब एक घंटे हो हंगामा के बाद अतिरिक्त कलेक्टर ने जनसुनवाई को निरस्त कर दिया।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया की गतौरी में मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय जन सुनवाई का ग्रामवासियों के साथ मिलजुल कर विरोध किया है। जन सुनवाई निरस्त होने से ग्रामीणों की जीत हुई है। दुर्भाग्य की बात है की शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल के सामने ही कोलवाशरी स्थापित करने का प्रस्ताव लाया गया था। इसकी हम निन्दा करते हैं। शायद पर्यावरण विभाग अपनी आंखे बंद कर चुका हैं। लेकिन हमारी आंखे खुली है। कोलवासरी को भविष्य में भी किसी भी सूरत में  नहीं खुलने दिया जाएगा।
 दिलीप अग्रवाल ने बताया कि अभी तक का अनुभव रहा है कि कोल वाशरी ने जनता और जनप्रतिनिधइयों के साथ हमेशा विश्वासगात किया है। लेकिन गतौरी में प्लांट संचालकों की मनमानी को नहीं चलने दिया गया। क्षेत्र को पूर्ण रूप से बर्बाद किया जा रहा है। ऐसा अब हम आगे नहीं होने देंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर में कांग्रेसियों की पदयात्रा..महंगाई के खिलाफ फूंका बिगुल..पीसीसी प्रमुख समेत पदाधिकारियों ने केन्द्र पर साधा निशाना

 


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker