videoः सत्यनारायण शर्मा ने कहा..मंत्रीमंडल में छेड़छाड़ की जरूरत नहीं..अच्छा काम कर रहे भूपेश .किसान,जनता खुश..पढ़ें जामवाल पर क्या कहा..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—सार्वजनिक उपक्रम समिति अध्यक्ष अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में सदस्यों और अधिकारियों के साथ बेवरेज कारपोरेशन की बिल्डिंग का निरीक्षण करने बिलासपुर पहुंचे। सत्यनारायण शर्मा ने बताया  इस दौरान सिरगिट्टी स्थित सभी शासकीय सम्पत्तियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीडब्लूडी के अधिकारी और आबकारी विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण की जानकारी को सीएजी से साझा किया जाएगा। रिपोर्ट विधानसभा में पेश किया जाएगा। उन्होने बताया कि हमारी बाध्यता है कि मामले को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट पेश होने के बाद जानकारी मिल जाएगी। निरीक्षण के दौरान धने्द्र साहू, लखेश्वर बघेल, शैलेष पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद थे।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक और सार्वजनिक उपक्रम समति अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में टीम बिलासपुर पहुंची। टीम के साथ रायपुर से वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
          पत्रकारों से बातचीत के दौरान सत्यनारायण शर्मा ने बताया सीएजी के दिशा निर्देश के अनुसार समिति के सदस्य सिरगिट्टी स्थित वेवरेज कारपोरेशन का गोदाम निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ शिकायतें थी..इसके अलावा अन्य उन सभी संस्थानों का नीरीक्षण किया गया जहां से वित्तीय अनियमितता की जानकारी मिल रही थी। शिकायत क्या थी और निरीक्षण के दौरान क्या कुछ पाया गया। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बताना विशेषाधिकार का हनन होगा। हमारी कुछ बाध्यताएं हैं। सीएजी को जानकारी देने से पहले कुछ भी बताना नामुमकिन है। यह हमारे लिए भी ठीक होगा और आप लोगों के लिए भी।शर्मा ने कहा कि सारी जानकारी एकत्रित होने के बाद सीएजी को देंगे। इसके बाद रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। फिर सबको जानकारी हो जाएगी। 

 क्या है मामला
जानकारी देते चलें कि सार्वजनिक उपक्रम समिति की टीम सिरगिट्टी स्थित आबकारी गोदाम का निरीक्षण करने पहुचे। इस दौरान आबकारी की शिकायत को सही पाया गया। जर्जर बिल्डिंग के चलते हो रहे नुकसान को गंभीरता से लिया। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने अन्य सार्वजनिक उपक्रमों का भी जायजा लिया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जामवाल किस पंक्षी का नाम

इस दौरान जाम की जमकर चर्चा है। सत्यनाराण शर्मा ने बताया कि हम भी सुन रहे हैं। अभी तक हम जाम खाने और पीने वाला ही जान रहे थे। हमे भी जानकारी मिली है कि इस दुनिया में कोई जामवाल नाम का पंक्षी भी है।

फेरबदल की जरूरत नहीं
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने बताया कि भूपेश सरकार अच्छा काम कर रही है। मंत्रीमंडल में फेरबदल की जरूरत नहीं है। जब किसान और आम जनता खुश है तो परिवर्तन क्यों। आज तक के इतिहास में किसानों के लिए जितना काम भूपेश सरकार ने किया है। शायद ही कोई सरकार की हो। उन्होने बताया कि एक पद खाली है.सीएम किसी को भी दे सकते हैं। हमें खुशी होगी।

नहीं पहंचे दिग्गज नेता
सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल समेत कई नेता किन्ही कारणों से साथ में नहीं आसके। हमारी टीम कोरबा, जांजगीर भी जाएगी। निरीक्षण काम में सभी टीम के सदस्य जरूर शामिल होगे। इस दौरान कांग्रेस नेता लखेश्वर बघेल,धनेन्द्र साहू भी मौजूद थे.

close