VIDEO: शंकराचार्य ने किया RSS पर हमला…कहा…संगठन का विरोधी नहीं…लेकिन इनके पास कोई धर्मग्रंथ नहीं..आखिर जाएंगे कहां.?

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिलासपुर—- शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सीएमडी कालेज मैदान में आयोजित धर्मसभा के दौरान आरएसएस पर जमकर हमला किया है। उन्होने इस दौरान पूर्व मंत्री पर व्यंग्य भी किया। उन्होने कहा कि हम विकास के पक्षधर है..ना की गड़बड़ घोटालों का। बताया सभी धर्मों के पास कोई ना कोई धर्मग्रंध है। लेकिन आरएसएस के पास कोई ग्रंथ नहीं है।
शंकराचार्य ने सीएमडी महाविद्यालय मैदान में आयोजित हजारों लोगों के सामने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। निश्चलानन्द सरस्वती ने कहा कि मैं निजी स्तर पर किसी भी संगठन का विरोधी नही हूं। स्पष्ट करना चाहता हूं कि ईसाई, के पास बाइबल है। मुस्लिमों के पास करआन और सिखों के पास गुरूग्रंध साहब है। लेकिनआरएसएस के पास कोई धर्मग्रंध नहीं है। अनुसमान लगाया जा सकता है कि आरएसएस राष्ट्रवाद के नाम पर केवल छल कर रहा है।
शंकराचार्च ने कहा कि आरएसएस की सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति है। जबकि उनकी आडियोलाजी में कोई धर्मग्रंध नहीं है। ऐसी सूरत में वह यह सब जाएंगे कहाँ ? आप लौटकर यहां ही आओगे।
 
निश्चलानन्द सरस्वती ने इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर भी व्यंग्यात्मक अंदाज में निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम विकास के पक्षधर हैं। गड़बड़ घोटाले के पक्षधर नहीं हैं। विकास के अनुसार राजनीति करना चाहिए। तब ही जनकल्याण होगा। उन्होने इस दौरान की परिभाषा दिया। बातों ही बातों में उन्होने कहा कि आज विकास के नाम पर केवल धोखा हो रहा है। विकास के नाम पर इतना सब कुछ हो रहा है कि जिससे वह क्षुब्ध हैं।  चंद्रमा की सतह भी धंस गई है।
शंकराचार्य ने बताया कि आज के सत्य सनातनी, वैदिक आर्य हिन्दू थे। उन्होने पूछा कि मसीह के पूर्वज कौन थे..?रोम में ईसा मसीह की प्रतिमा पर वैष्णव तिलक लगा है। दरअसल सनातनी हिन्दू आर्य को प्रदर्शित करता है। उन्होने दुहराया कि वैचारिक बम के दम पर ही हिन्दू राष्ट्र का निर्माण सम्भव है।

 

खूंटाघाट में कुशल की मौत..जांच में जुटी पुलिस
READ