VIDEOः स्वामी प्रसाद मौर्य का हेट स्पीच….राम को सही तुलसीदास को बताया गलत…कहा..भाजपा पहले भारत तो संभाले..एकता को कर रही तार-तार

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर— उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की नसीहत को भुलाकर बिलासपुर में हेट स्पीच दिया है। इस दौरान उन्होने राम को कबूल किया है लेकिन तुलसीदास पर जमकर भड़ास निकाला है। मौर्य ने कहा भारत का अखण्ड भारत बनना नामुमकिन है। का भारतीय जनता पार्टी पहले भारत को ही संभा ले..फिर अखण्ड भारत की बात करे..जो नामुमकिन है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बयान सम्राट चन्द्रगुपत जयंति कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिलासपुर में दिया। समाजवादी नेता ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य में सभी समाज के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश में जाति पांति का जहर घोल रही है। सबको सावधान रहने की जरूरत है।

 सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की जयंति कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमकर धर्म समाज पर निशाना साधा। साथ ही देश को आगाह किया कि हम सबको जांति पांति से ऊपर उठकर काम करना है। भाजपा देश में जहर घोल रही है। सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

 अखण्ड भारत के सवाल पर स्वामी मौर्य ने कहा कि भाजपा पहले भारत को संभाल तो ले। फिर अखण्ड भारत की बात करे। जबकि अखण्ड भारत की कल्पना ही गलत है। भारत,पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल भूटान को अब भारत में शामिल करना संभव नहीं है।  उन्होने बताया कि भाजपा समाज और वर्ग में जहर घोल रही है। उत्तर प्रदेश में आरक्षण को खत्म कर शून्य पर लाया जा रहा है। समाज विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एकता को तार तार कर रही है।

रिपोर्ट नहीं लिखना पड़ा भारी...पुलिस कप्तान ने किया अधिकारी को निलंबित...सीएसपी करेंगे मामले की जांच
READ

राम और तुलसीदास के सवाल पर मौर्य ने बताया कि राम के अस्तित्व को हम स्वीकार करते हैं। लेकिन तुलसीदास ने जाति और नारियों पर रामचरित मानस में गलत लिखा है। तुलसीदास ने लिखा है..कहा  नहीं के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने बताया कि लिखा और कहा में कोई अन्तर नहीं है। मैं राम को मानता हूं..लेकिन समुद्र को नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच पर चिंता जाहिर किया है। क्या आज के कार्यक्रम के बाद एफआईआर के लिए तैयार हैं। स्वामी प्रसाद ने जवाब दिया कि मैं हेट हूं। जब चित्रकूट के संत गलत बोल सकते हैं। और उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम जातिगत बयान देते हैं तो उनपर एफआईआर नहीं होता है। स्वामी प्रसदा मौर्य पिछड़ी जाति से है इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर होगा।

 एक सवाल के जवाब में मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भौगौलिक स्थितियों में अन्तर है। उत्तर प्रदेश सरकार धीरे धीरे आरक्षण खत्म कर रही है। कमजोर समाज को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा है। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है। रायपुर से आते समय जनसामान्य से बातचीत का अवसर मिला। मौर्य ने छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया।

 इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई सवालों का जवाब दिया। देखें पत्रकारों से बातचीत का वीडियो….