VIDEO-शिक्षकों ने मांगा महंगाई भत्ता..एरियर्स भी मांगा..बताया..सीएम से करेंगे मुलाकात.. फिर लेंगे फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— अब शिक्षकों ने भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समकक्ष महंगाई भत्ते की मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार को नियत तिथि के साथ 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता न्याय संगत है। हम सीएम से मुलाकात कर अपनी बातों को तर्क के साथ रखेंगे। यदि मांग को गंभीरता के साथ नहीं लिया जाता है तो प्रांतीय संगठन की तरफ से जो भी उचित होगा..कदम उठाया जाएगा।

                  छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला ईकाई प्रमुख अरूण जायसवाल की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मुलाकात किया है। प्रतिनिधिमंडल ने एरियर्स के साथ 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की है।

                               शिक्षक नेता अरूण जायसवाल ने बताया वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिश्त महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है।  राज्य के कर्मचारियों को 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

               अरूण ने कहा कि महंगाई का मानक देश में एक तरह का है। हमने आज जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि राज्य कर्मचारियों को भी 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ नियति तिथि का एरियर्स का भी भुगतान किया जाए।

                हम लोग रायपुर में सीएम से भी मुलाकात कर एरियर्स के साथ महंगाई भत्ता की मांग करेंगे। मांग पूरी नहीं  होने की स्थिति में प्रदेश संगठन जो भी फैसला लेगा संगठन के लोग उचित कदम उठाएंगे।

close