VIDEOः मच्छर का कारनामा..नगरपालिका नेता ने अध्यक्ष, CMO की .नेम प्लेट, दरवाजा पर पोता कालिख..अधिकारी ने भी जड़ा ताला

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
तखतपुर( टेकचंद कारड़ा)—क्रांतिवीर फिल्म का एक डायलाग एक मच्छर इंसान को हिजड़ा बना देता है।  लोग जब तब इस डायलाग को दुहराते रहते हैं। लेकिन तखतपुर में मच्छर ने एक नेता को बागी बना दिया है। नाराज नेता ने मच्छर के खिलाफ लगातार शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के दरवाजे और नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया है। बहरहाल शिकायत के बाद मामला थाना तक पहुंच गया है। थानेदार ने बताया कि नगरपालिका तखतपुर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं मामले में ईश्वर देवांगन ने सफाई में बताया कि जनता हित में इस प्रकार की गलतियां जब भी मौका मिलेगा दोहराऊंगा।
सीएमओ ने जड़ा ताला
बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर दो  दिन पहले नगरपालिका में ज्ञापन देने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन की तरफ  कार्यवाही नहीं होने की सूरत में गुरूवार नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवागन ने अनोखे अंदाज में अपनी नाराजगी को जाहिर किया है।  नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर ईश्वार देवांगन ने नगर पालिका की दीवार  सीएमओ कक्ष के बाहर कालिक पोता है। इतना ही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष के कमरे के बाहर भी ईश्वर देवांगन ने कालिख पोतकर गुस्से का इजहार किया। दूसरी तरफ  नगरपालिका सीएमओ ने कार्यालय में ताला जड़कर कर्मचारियों के बाहर निकल नाराजगी जाहिर किया है।
धरने में बैठे कांग्रेसी
मामले की जानकारी के बाद कांग्रेसी नेता भी ईश्वर देवागन  के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने को लेकर धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखते ही ईश्वर देवागन ने भी अपनी मांग को लेकर नगर पालिका के सामने धरना दिया। पुलिस ने सीएमओ की रिपोर्ट पर ईश्वर देवांगन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
सीएमओ और अध्यक्ष नेम प्लेट पर कालिख
जानकारी देते चलें कि दो दिन पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने नगरपालिका सीएमओ को दो दिन का अल्टीमेटम के साथ मांग पत्र दिया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की बात कही। दो दिन बाद हाथ में कालिख लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे ईश्वर ने बताया कि जनता मच्छर के प्रकोप से परेशान है। निजात दिलाने पालिका की तरह से कोई उपाय नहीं किया गया।    नगर में पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण पिछले तीन वर्षो से एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन मिला था। लेकिन समस्या का समाधान आज तक हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा..हर बार उठाऊंगा आवाज
ईश्वर देवांगन ने बताया कि लंबित निर्माण, सार्वजनिक स्थलों की रखरखाव, सामन्य सभा की बैठक की बदले पीआईसी की बैठक, क्षेत्र के लगभग 4 सौ हितग्राहियों का पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, नामांतरण का प्रकरण जानबुझकर लंबित रखा गया है। सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिए जाने से चौक चौराहों में कचरे का ढेर हो गया है। नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। कचरे का नियमित उठाव नही हो रहा है। यही कारण है कि मजबूर होकर अधिकारी और पालिका अध्यक्ष के प्रति कालिख पोत कर जनता के आक्रोश को जाहिर किया है। मैने नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के नेम प्लेट पर ना केवल कालिख पोता। बल्कि दरवाजे और दीवारों पर भी कालिख पोतकर जनता की समस्याओं को रखा है।
ईश्वर देवांगन पर अपराध दर्ज
थाना प्रभारी एस साहू तहसीलदार शशांक शुक्ला अधिकारी मौके पर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष की हरकत से नाराज होकर सीएमओ ने कार्यालय में ताला लगाकर सभी कर्मचारियों के साथ बाहर आकर नाराजगी जाहिर किया। सीएमओ आशीष तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने ईश्वर देवांगन के खिलाफ धारा लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 186,3 सरकारी काम में बाधा के तहत अपराध दर्ज किया है। 
घटना को बताया निंदनीय
मामले में कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास ने ईश्वर देवांगन की गतिविधियों को निंदनीय बताया। सीएमओ आशीष तिवारी शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने धारा लोक संपत्ति का‌ नुकसानी का निवारण अधि नियम 1984 की धारा

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

Share This Article
close