VIDEO-निगम की हंगामेदार सभा..मेयर और सभापति के सामने धरना पर बैठे भाजपा पार्षद ..कांग्रेस भवन के लिये जमीन का किया विरोध ..कांग्रेसियों ने भी लगा दिया 93 प्रस्ताव पर मुहर

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—- उम्मीद के अनुरूप निगम की सामान्य सभा बैठक काफी हंगामेदार रही। सामान्य सभा का आयोजन साढ़े 12 बजे से शुरू होकर तीन बजे के आसपास श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ के खत्म हुआ। पूरे तीन सत्र में सामान्य सभा का आय़ोजन किया गया। पहले सत्र में सभापति की अनुमति के साथ प्रश्नकाल का आयोजन किया गया। इसके बाद सभा में 93 प्रस्ताव पेश किए गए। बजट सत्र के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
   
                      निगम के हंगामेदार बैठक की शुरूआत साढ़े 12 बजे के बाद किया गया। सबसे पहले सभापति शेख नजरूद्दीन ने संबोधित किया। इसके बाद सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने प्रश्नकाल कार्यक्रम को शुरू किया। इस दौरान सड़क बिजली पानी समेत मूलभूत समस्याओं को पार्षदों ने पेश किया। एक घंटे के प्रश्नकाल में वाार्ड क्रमांक 3  के पार्षद सुरेश टण्डन, वा्र्ड क्रमांक 21 के पार्षद सीमा घृतेश, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद दुर्गेश कौशिक, वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद सीताराम जायसवाल, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद  पुष्पेन्द्र साहू, वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव, वार्डक्रमांक 49 के पार्षद  अहिल्या वार्ड 6 की पार्षद सीमा सिंह, वार्ड 33 के रंगा नादम, वार्ड 43 से परदेशी राज, वार्ड अखिलेश गुप्ता और 23 से दुबारा सीताराम ने सवाल किए। संबधित विभाग के एमआईसी और मेयर ने जवाब दिया।
       
                           प्रश्नकाल के बाद सभापति ने विशेष प्रश्न के लिए भी पक्ष विपक्ष को समय दिया। इस दौरान जनहित से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए। विजय केशरवानी ने इस दौरान स्कूल मैदानों के अतिक्रमण से बचाव समेत दुकानों के किराए को लेकर सवाल किए। 
 
 जमकर हंगामा बीच सदन में भाजपा पार्षदों का धरना
     
          लंच के बाद दूसरे सत्र में 93 प्रस्ताव  पेश किए गए । ज्यादातर प्रस्ताव बिना विरोध के पास कर दिया गया। लेकिन प्रस्ताव क्रमांक 89 प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले ही भाजपा पार्षद नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की अगुवाई में सभापति के पास पहुंच गए। और सभी ने ज्ञापन देकर पुराने बस स्टैण्ड की जमीन कांग्रेस कार्यालय निर्माण के लिए जाने का विरोध किया।
 
              इसके बाद सभी भाजपा पार्षद सभापति के आसंदी के नीचे मेयर और एमआईसी सदस्यों के सामने धरना प्रदर्शन में बैठ गए। भाजपा पार्षदों ने पोस्टर पम्पलेट का भी प्रदर्शन किया। हंगामा नहीं रूकते देख मेयर रामशरण यादव कुछ देर के लिए सभा के बाहर चले गए। इस दौरान सभापति नजरूद्दीन ने सभी को शांत कराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं लाइव प्रसारण को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। काफी समझाइश के बाद भाजपा पार्षद शांत हुए।इस दौरान विजय केशरवानी और मेयर ने सदन को बताया कि जमीन शासन के नियमों के अधीन लिया जा रहा है। जमीन को मुफ्त मे नहीं बल्कि 144 लाख रूपए में खरीदा जाएगा। कोई भी व्यक्ति नियम के अधीन जमीन हासिल कर सकता है। भाजपा को बेचैन होने की जरूरत नहीं है।
 
सदन से वाकआउट..श्रद्धांजलि सभा का बहिष्कार
 
              काफी समझाइस के बाद जब भाजपा पार्षद अपनी कुर्सी पर गए तो अन्य प्रस्ताव को बहुत के साथ पास किया गया। पास किए गए प्रस्ताव में पुराना बस स्टैण्ड स्थित जमीन पर कांग्रेस कार्यालय बनाए जाने वाला प्रस्ताव भी शामिल था। प्रस्ताव कार्यक्रम के बाद मेयर जैसे ही बजट पेश करने खड़े हुए। भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी कर सदन का वाकआउट कर दिया। इस दौरान सभापति ने सभी को सदन की गरिमा बनाते हुए उपस्थित होने को कहा। बावजूद इसके भाजपा नेताओं ने निगम सरकार पर मनमानी का आरोल लगाकर सदन का बहिष्कार किया। इतना ही नहीं कोरोना काल मे मृतक नेताओं के लिए आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा का भी बहिष्कार कर दिया।
Share This Article
close