Chhattisgarh

सीनियर-जूनियर को लेकर कांग्रेसियों में तू-तू मैं-मै..वरिष्ठ नेता ने कहा…कल के लड़के हमें बताएंगे..फिर जमकर हुआ विवाद

बिलासपुर—नगरीय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। बैठक के बाद दीपक बैज के रवाना होते ही..कांग्रेस कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है बिलासपुर लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल ने बाहर निकलते समय कुछ कहा। बात सुनते ही पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय ने जमकर हंगामा खड़ा किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी और राकेश शर्मा ने सुबोध हरितवाल के व्यवहार को अनुचित बताया।

        बताया जा रहा है कि बैठक के बाद दीपक बैज के रवाना होते ही बाहर निकलते समय पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमें क्यों नही बोलने दिया गया। कार्यकर्ताओं की बात को सुूनना जरूरी है। इस बात का समर्थन वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय और अर्जुन तिवारी ने भी किया। इतना सुनते ही प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि पार्टी कैसे चलाना है.. अब हमको सिखाओगे।

 सुबोध हरितवाल के जवाब सुनते ही कांग्रेस नेता भड़क गए। राजेश पाण्डेय तत्काल टोकते हुए कहा कि क्या वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या इस तरह से बात करते हैं। बातचीत के दौरान गाली गलौच बदतमीजी का मामला शुरू हो गया। बीच बचाव करते हुए अर्जुन तिवारी ने कहा कि राजेश पाण्डेय हमारे वरिष्ठ नेता है।

सम्मानित होने के साथ कई पदों पर रहकर पार्टी की सेवा किये है। पूर्व मेयर भी रहे हैं उनसे इस तरह से बात नहीं किया जाना चाहिए।

  इस दौरान राकेश पाण्डेय ने भी सुबोध हरितवाल से कहा कि वरिष्ठ नेता से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए। इसके बाद  कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सुबोध हरितवाल के रवाना होने के काफी देर बाद मामला शांत हुआ।

 

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close