VIDEO-NSUI के साथ विद्यार्थियों का हंगामा..स्कूल और शिक्षा विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप..OFFLINE परीक्षा देने से किया इंकार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— एनएसयूआई की अगुवाई में कक्षा 9 और 11 के छात्र और छात्राओं ने कलेक्ट्रोरेट कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने स्कूल और जिला शिक्षा विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने बताया कि स्कूल और जिला शिक्षा विभाग शासन के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना कर रहा है। जबकि शासन ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि कोविड को देखते हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों से बातचीत के बाद 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा आनलाइन  या आफलाइन कराएं।एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल की अगुवाई में आज शहर के 9 वीं 11 वीं के छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोहेल ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि निवेदन के बाद भी मासूम छात्रों की जिन्दगी को  शिक्षा विभाग ने मजाक समझ लिया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 जिला प्रशासन को लिखित शिकायत कर एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने कहा कि करीब चार दिन पहले ही छात्रों की तरफ से एक आवेदन एडीएम के साथ जिला शिक्षा विभाग को दिया गया। आवेदन के माध्यम से बताया कि कोविड काल है। ऐसे में आफलाइन परीक्षा का आयोजन उचित नहीं होगा। कोई छात्र संक्रमण की चपेट में आ सकता है। शासन ने भी स्पष्ट किया है कि अविभावकों और विद्यार्थियों की रजामन्दी के बाद ही कक्षा 9 और 11 की परीक्षा आफलाइन या आनलाइन लिया जाए। 

                   बावजूद इसके जिला शिक्षा विभाग के निर्देश और स्कूलों की मनमानी के चलते 9वी और 11 वीं की परीक्षाएं आफलाइन लिया जाना निश्चित किया गया है। यह जानते हुए भी कोरोना रिटर्न हो रहा है। ऐसी सूरत में शिक्षा विभाग का छात्रों की जिन्दगी को खतरे में डालने का फैसला गंभीर मुद्दा है।

                 सौहेल ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों ने आफलाइन परीक्षा लेने का फैसला किया है। ब्रिलियन्ट पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, सेन्ट जेवियर्स, सेंट फ्रांसिंस समेत अन्य कई स्कूलों ने आफलाइन परीक्षा टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जबकि छात्र और अभिभावक आफलाइन परीक्षा के आयोजन को एक सिंरे इंकार कर दिया है। 

बीच सड़क में बैठकर हंगामा

                कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में कक्षा 9 और 11 के छात्रों ने मुख्य गेट के सामने बैठकर आक्रोश जाहिर किया। साथ ही आफलाइन परीक्षा देने से भी इंकार किया। छात्र छात्राओं की नारेबाजी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट तुलाराम भारद्वाज ने एनएसयूआई नेता और छात्र छात्राओं को समझाया। साथ ही मामले को कलेक्टर के सामने रखने का आश्वासन दिया।

close