घुटकू के ग्रामीणों ने बताया-बिजली नहीं,पानी नहीं..सरपंच को फुर्सत नहीं..नेता अधिकारी सुनते नहीं..हम पूछने आए हैं..कौन सुनेगा फरियाद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–-सूरज अपने पूरे शबाब पर है। और इसी भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को घूटकू के ग्रामीणों का पारा भी आज पूरे शबाब पर दिखाई दिया। महिला बच्चो और पुरूषों के साथ नाराज घुटकू नयापारा के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा को रोते बिलखते पत्रकारों के सामने रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने एक गुमटी के नीचे खड़े होकर अपनी नाराजगी को प्रशासन के सामने भी रखा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    नाराज ग्रामीणों ने बताया कि जब पारा 44 से 46 डिग्री के बीच में है..ठीक एक सप्ताह बल्कि यह कहें कि महीन से हमारे गांव में बिजली नहीं है..पानी भी नही हैं…तालाब तो दूर गांव में सालों साल से एक हैंण्डपम्प भी नहीं है। भीषण गर्मी में समझ में नहीं आ रहा है कि हम जिन्दगी जिए तो जिए कैंसे।

          ग्रामीणों ने बताया कि नेता के पास गए..अधिकारी के पास गए..भीषण गर्मी में सरपंच एसी कमरे से निकलने को तैयार नहीं है…पंच बहकता है।इसलिए हम कलेक्टर साहब से पूछने आए हैं कि हमारी फरियाद कौन सुनेगा।

                महिलाओं ने बताया कि महीनों से हम दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं। दिन तो कट जाता है..भीषण गर्मी में रात काटना मुश्किल हो गया है। महीनों से बिजली नहीं है..रात को सांप और जहरीले कीड़ों का डर सताता है। कम से कम कोई तो न्याय दिलाए। सरपंच और पंच सब बेकार हैं। अधिकारी केवल कागज लेते हैं..करते कुछ नहीं। हम कलेक्टर साहब से गुहार लगाने आए हैं।

close