कौन सही..कौन गलत..जिन्दगी पर दो मिनट पड़ गया भारी..परिजनों का रो रोकर बुरा हाल..नेता प्रतिपक्ष ने कहा-कैसे होगी हवाई यात्रा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—सीबीएसई बारहवीं बोर्ड गणित की परीक्षा देने पहुंची दो मिनट की देरी ने दो छात्राओं की जिन्दगी में भूचाल ला दिया है। मात्र दो मिनट की देरी से पहुंची दोनों छात्रों को गेटकीपर ने अन्दर नहीं घुसने दिया। छात्रा ने आरोप लगाया है कि गार्ड ने घसीटते हुए बाहर निकाला। जबकि पेपर खुलने का समय साढ़े दस बजे का है। 

                   लोयला स्कूल की दो छात्राओं को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके चले दोनों छात्राएं 12 वीं गणित की परीक्षा देने से चूक गयी। छात्रा ने बताया कि वह लोयला स्कूल लिंगियाडीह में पढती है। मंगला स्थिल महर्षि विद्या मंदिर में दोनों परीक्षा केन्द्र है। सीबीएसई नियमावली के अनुसार उन्हें ठीक दस बजे स्कूल पहुंचना था। लेकिन ट्रैफिक कारणों से दो मिलट देर से पहुंची।  परिसर में घुसने के बाद भी गार्ड ने घसीटकर बाहर निकाल दिया। और मुख्य दरवाजे पर ताला भी जड़ दिया।

                मां और उसने प्राचार्य से भी निवेदन किया। बावजूद इसके दोनों को अन्दर घुसने नहीं दिया गया। मामले में हमने पुलिस से लिखित शिकायत की। बावजूद इसके न्याय नहीं मिला।

                  मामले की जानकारी के बाद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी भी कारण से दो मिनट की देरी हो सकती है। एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि होनहार बच्चों को हवाई यात्रा करवाएंगे। दूसरी तरफ मात्र दो मिनट की देरी ने बच्ची की जिन्दगी को दांव पर लगा दिया है। कलेक्टर को मामले को गंभीरता से लेकर उचित प्रयास करना होगा। ताकि बच्ची साल बरामद ना हो।

close