युवक अपहरण मामला..गर्लफ्रेन्ड को गाली दिया..नाबालिग दोस्तों ने चाकू की नोक पर दिया घटना को अंजाम.4 गिरफ्तार..एक की तलाश ..आरोपियों को बचाने रसूखदारों का खेल शुरू

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—-गुरूवार सुबह करीब 10 से 11 के बजे के बीच मगला चौक के पास जिम के सामने से युवक का अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने दो घंटे के अन्दर सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने चार नाबालिग दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। जबकि पांचवा अभी भी फरार है। एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मामला गर्ल्स फ्रेन्ड को गाली गलौच किए जाने को लेकर है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     पुलिस ने जिम के सामने सुबह करीब 10-11 बजे के बीच युवक अपहरण की गुत्थी को सुलसा लिया है। शहर की नाकाबन्दी कर पुलिस ने पहले घण्टे में पीड़ित युवक को रायल बेकरी के पास से बरामद किया। इसके बाद अलग अलग ठिकाने से अपहरण की घटना में शामिल चार नाबालिग युवकों को धर दबोचा गया।

                         एडिश्नल एसपी ने उमेश कश्यप ने बताया कि चारो युवकों से पूछताछ हो रही है। प्रारम्भिक जानकारी ली जा रही है। पांचवा युवक जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सभी पीड़ित समेत घटना को अंजाम देने वाले पांचो युवक नाबालिग हैं। सभी की उम्र करीब 17 साल के आसपास है।  

            पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़ित और घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी इन्टाग्राम ग्रुप बनाकर एक दूसरे से जुड़े हैं। सभी लोगों आपस में चैट होता है। इसमें सभी के महिला दोस्त भी है। चैट में पीड़ित युवक ने एक लड़की के साथ गाली गलौच लिख दिया। इसी बात को लेकर लड़की के दोस्त नाराज हो गए। चैट पर ही मारने और अपहरण करने की धमकी दी। दूसरे दिन जिम के सामने से नाराज नाबालिग दोस्तों ने गर्ल्स फ्रेन्ड को गाली देने वाले युवक को चाकू  दिखाकर इनोवा में बैठाया । और इसके बाद युवक को लेकर फरार हो गए।

                   घटना की जानकारी पुलिस को पहुंची। एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर में नाकाबन्दी का आदेश दिया गया। दो घण्टे के अन्दर चार आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए चारो नाबालिग आरोपी शांतिनगर, अयोध्यानगर, नर्मदानगर, अमेरी के रहने वाले हैं।

आरोपियों को छुड़ाने पुलिस पर दबाव बना रहे रसूखदार

               सूत्रो के अनुसार पकड़े गए आरोपियों को बचाने रसूखदारों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। लगातार फोन कर बच्चों के भविष्य की दुहाई दी जा रही है। खबर लिखे जाने तक खबर मिल रही है कि पांचवा आरोपी भी पुलिस के निगाह में आ चुका है।

close