मेरा बिलासपुर

धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, करोड़ों रुपये,जमीन के कागजात,सोने-चांदी बरामद

Government will give 6% DA to state workers,news,gas cylinder subsidy,amount,pradhan mantri ujjwala yojana,,GPF deduction, started ,state employees,CNG,CNG Price,CNG Price In Delhi NCR,CNG Prices Hiked,CNG Rate,,7TH PAY COMMISSION, 7TH PAY COMMISSION DA HIKE, 7TH PAY COMMISSION, LATEST NEWS 7TH PAY COMMISSION NEWS, NATIONAL NEWS,,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना/किशनगंजअवैध संपत्ति अर्जित करने वाले धनकुबेर अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए निगरानी विभाग पूरी तरह सक्रिय है. शनिवार को किशनगंज में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के पटना के रूपसपुर स्थित आवास में छापेमारी की गई. यहां से लगभग एक करोड़ रुपये कैश मिले हैं. जमीन के कागजात और ज्वेलरी बरामद किए गए हैं. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से छापेमारी हो रही है. पटना के अलावा किशनगंज में भी छापेमारी हो रही है.

पटना स्थित आवास से काफी कैश मिले हैं जो लगभग एक करोड़ के आसपास हो सकते हैं. अभी गिनती नहीं की गई है. साथ ही काफी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. बैंक डिटेल भी मिले हैं. अभी छापेमारी जारी है. पूरा आंकड़ा साफ नहीं हुआ है. सुजीत सागर ने बताया कि एक गोपनीय परिवाद की सूचना आई थी कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय राय ने अवैध संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद टीम ने इसकी जांच की और सही पाया. इसमें निगरानी थाना कांड संख्या 43/22 दर्ज करते हुए हम लोगों ने कार्रवाई शुरू की है.

किशनगंज में भी मिले हैं कैश

किशनगंज में छापेमारी कर निगरानी की टीम ने डेढ़ करोड़ से ऊपर की राशि जब्त की है. नकद के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया गया है. निगरानी विभाग की टीम शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय, लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है.

लगातार दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने की भाषणवाजी..सरकार के खिलाफ नारेबाजी..उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कैशियर खुर्रम सुल्तान के यहां भी छापेमारी

वहीं विभाग के कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी है. निगरानी डीएसपी ने बताया कि किशनगंज में तीन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल छापेमारी जारी है. छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि कितना काला धन इन्होंने छुपा कर रखा है.

Back to top button
close