हमार छ्त्तीसगढ़

विजय कौशल महाराज की रामकथा 11 फरवरी से, मंगल कलश यात्रा 10 को, भव्य आयोजन की तैयारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर।श्रीराम कथा के अंतराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता, मानस मर्मज्ञ विजय कौशल महराज जी की नौ दिवसीय कथा ग्यारह फरवरी से लालबहादुर शाला मैदान में होगी। इससे पूर्व दस फरवरी को एक विशाल मंगल कलश यात्रा बस स्टेण्ड के पास जगन्नाथ मंगलम से बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी। पीले परिधान में सजकर, सिर में मंगल कलश लेकर माताएं-बहने खास आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह भव्य कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर कथा स्थल में एक धार्मिक समागम के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य संरक्षक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशाल आयोजन समिति का गठन किया गया है। यह समिति के पदाधिकारी मिली जिम्मेदारियों को पूरा करने में दिन-रात जुटे हुए है।

यह पुण्य अवसर होगा, जब एक बार फिर अंचलवासियों को प्रभु के जीवन चरित्र को सुनने का अवसर मिलेगा। श्रीराम कथा जहां होती है, वह बन जाता है तीर्थ स्थल। विजय कौशल महराज जी की ओजस्वी-तेजस्वी वाणी में श्रीराम कथा का श्रवण का इंतजार अंचलवासियों को रहता है, जो वह ग्यारह फरवरी से श्रीराम कथा के रस में सरोवर होगी। आज तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि, सुनील सोंथलिया, गोपाल शर्मा, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, निम्मा जीवनानी, संदीप दास, चंद्रप्रकाश मिश्रा, सुनील मारदा, किशोर राय, विनोद सोनी, डॉ पुरषोत्तम चंद्राकर, अशोक मिथुन, लक्ष्मीनारायण कश्यप, सुभाष अग्रवाल, रमेश जाजोदिया, रघुवर दयाल मित्तल, पी एस भाटिया, जगदीश ग्रोवर, बृजेन्द्र शुक्ला, राजू मौर्य, भेदीराम देवावंन, शिवकुमार साव, महेश चंद्र गुप्ता, हरि बुधिया, राम खेडिया, चंद्रप्रकाश छाबड़ा, दिलीप खण्डेलवाल, अवध जाजोदिया, सुशील पटैरिया, विजय अग्रवाल, सुरेश जाजोदिया सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता श्रद्धालुजन जुटे हुए है।

डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गीदम में शुरू हुआ ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट,अब अतिरिक्त ऑक्सीजन की नहीं पड़ेगी जरूरत

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker