मानपुर से छुईखदान तक गांव-गांव चला ‘सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार व्यापक जनअभियान,8 हजार से अधिक ने कराया टीकाकारण

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव। राज्य सरकार के आह्वान पर आज जिले में टीकाकारण के लिए गांव-गांव तक व्यापक अभियान चलाया गया, जिसका सार्थक परिणाम यह रहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लगभग 8 हजार 541 जनसामान्य ने आज टीकाकारण कराया। गांव-गांव में ग्रामवासी उत्साहपूर्वक टीकाकारण करा रहे हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्र मानपुर विकासखंड में टीकाकारण के लिए लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, वहीं छुईखदान विकासखंड के ग्रामवासियों ने भी जागरूकता दिखाई है और टीकाकरण कराया है। आगे भी ‘सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवारÓ व्यापक जनअभियान जारी रहेगा। कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों से टीका लगाने की अपील की है एवं आम-नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया है। टीकाकरण ही कोरोना-संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, राजनांदगांव जिला कोरोना से उतना ही सुरक्षित रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close