कनेरा व बोरपाल के ग्रामीणों ने देखी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी,जानी सरकार की उपलब्धियां

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर विकासखंड के ग्राम कनेरा एवं बोरपाल में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जहां ग्रामीणों ने इसका अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज तथा उपलब्धियों को करीब से जाना। ग्रामीणों ने शिविर में लगाए गए आकर्षक छायाचित्रों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। जिसका लोगों ने रूचिपूर्वक अध्ययन किया। ग्रामीणों एवं किसानों ने जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का अवलोकन भी किया और फोटो प्रदर्शनी की सराहना की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close