Viral Video: समोसा निचोड़ने पर निकला कटोरी भर तेल, वंदे भारत ट्रेन में मिला घटिया खाना, IRCTC ने दिया ये जवाब

Viral Video- हैदराबाद में सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू होने के लगभग एक महीने बाद ही विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक यात्री समोसे को निचोड़ रहा है। उसमें से तेल टपक रहा है। आरोप है कि प्रीमियम सर्विस के लिए मशहूर इस ट्रेन में घटिया खाना परोसा जा रहा है। IRCTC ने सुधार के लिए भरोसा दिया है।
दावा है कि खाने की गुणवत्ता को दिखाने के लिए इस वीडियो को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बनाया गया है। 49 सेकंड की इस क्लिप में एक शख्स को तले हुए समोसे से भारी मात्रा में तेल निचोड़ते हुए देखा जा सकता है।
IRCTC ने दिया ये जवाब
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने पोस्ट पर अपना जवाब दिया। कंपनी ने कहा, संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है।’
एक हफ्ते पहले फर्श पर बिखरे कूड़े की आई थी तस्वीर
Food price in Vande Bharat train ambitiously introduced by central government is very high, quality is very bad. pic.twitter.com/ttFM8pjiYx
— Pratap Kumar (@RK23666) February 4, 2023
बता दें कि एक हफ्ते पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के फर्श पर बिखरे कूड़े की तस्वीर वायरल हुई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण ने कैप्शन ‘हम लोग’ के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में एक कर्मचारी अपने हाथ में झाड़ू लेकर खड़ा था। पास ही पानी की खाली बोतलें, प्लास्टिक की थैलियां और फर्श पर बिखरे कागज जैसे कचरे पड़े थे। कर्मचारी उसे साफ कर रहा था।