जिले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होगा,खेल प्रतियोगिता का आयोजन- आर. के.शर्मा

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के.शर्मा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों के लिए पारंपरिक जनजाति खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 30 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से 03.00 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में आयोजित की जायेगी। इच्छुक विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह यथा पहाड़ी कोरवा, पण्डो आदि उक्त पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस खेल प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका आयु 06 वर्ष से 10 वर्ष तक तीन टंगड़ी दौड़, सुई-धागा दौड़ एवं कबड्डी, जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका आयु 10 वर्ष से 14 वर्ष तक तीन टंगड़ी दौड़, बोरा दौड़ एवं कबड्डी, सीनियर वर्ग बालक एवं बालिका आयु 14 वर्ष से 18 वर्ष तक तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, कबड्डी एवं बोरा दौड़ तथा वयस्क वर्ग बालक एवं बालिका 18 वर्ष एवं अधिक तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, कबड्डी, बोरा दौरा का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों को शालेय प्रतियोगिता तथा वयस्क वर्ग में खुली प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 27 जुलाई तक आवेदन विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मण्डल संयोजक एवं जिला स्तर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में जमा कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close