अस्पताल की दहलीज़ पर इंतज़ार.. और दरवाज़े पर लटका ताला… सीपत कोविड टेस्टिंग सेंटर की भर्राशाही से बैरंग लौटने को मज़बूर हैं लोग

Chief Editor
5 Min Read

सीपत ( रियाज़ असरफ़ी ) । इस तस्वीर में एक व्यक्ति अस्पताल की सीढी पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है…… वह एनटीपीसी सीपत के ठेका कंपनी में काम करने वाला लेख़राम साहू है..। यह सीढ़ी सीपत के अस्पताल की है….। अस्पताल में सन्नाटा दिख़ाई दे रहा है ….. और दूसरी तस्वीर में अस्पताल के दरवाज़े पर ताला लटका हुआ दिख़ाई दे रहा है…..। इस समय घड़ी के कांंटे दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच ख़िसक रहे हैं….। लेख़राम अपना कोविड टेस्ट कराने यहां पिछले तीन दिन से रोज़ आता है…. और रोज़ ही सीढ़ी पर बैठकर इसी तरह इंतज़ार करता है। लेकिन उसका इंतज़ार कभी ख़त्म नहीं होता । रोज़ बंद ताले का दीदार कर वापस लौट जाता है….। बुधवार को भी उसके साथ यही हुआ। कोविड से ज्यादा उसे इस बात का डर है कि अगर उसका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ और निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली ….. तो कहीं उसका रोज़गार न छिन जाए…..।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसा सिर्फ़ लेख़राम ही नहीं, बहुते से लोगों के सात हो रहा है। चूँकि सीपत के कोविड टेस्टिंग सेंटर में पर्याप्त मात्रा में किट होने के बावजूद लोगो का टेस्ट नही हो पा रहा है । कारण है वहा के टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों की गम्भीर लापरवाही…..। क्योंकि इनके द्वारा सेंटर को कुछ देर के लिए ही खोला जाता है और जब मर्जी हो रही है तब बंद भी कर दिया जा रहा है। अन्य दिनों की तरह ही बुधवार को टेस्टिंग सेंटर की यही स्थिति रही । सुबह 11 बजे टेस्टिंग चालू किया गया और मात्र 2 घण्टे बाद दोपहर 1 बजे सेंटर को बंद कर दिया गया । इन दो घण्टे में 42 लोगो ने अपना कोविड टेस्ट कराया । राहत की बात भी रही कि इनमें से किसी भी लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव नही मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण अपना कोविड टेस्ट कराने आये । लेकिन सेंटर का बंद दरवाजा बंद मिला । ग्रामीणों ने सोचा कि लंच टाइम है । इसलिए बंद है लेकिन घण्टो इंतेजार के बाद भी सेंटर का दरवाजा नही खुल रहा है तो ऐसे में थक -हार कर दूसरे दिन आने के लिए सरकारी सिस्टम को कोसते हुए बैरंग लौट रहे है …।

 कोविड टेस्ट सेंटर 1 लैब टेक्नीशियन सहित मात्र 2 लोगो के हवाले
सीपत के कोविड टेस्ट सेंटर में कहने को तो तीन लोगों की ड्यूटी है । इनमे दो लैबटेक्निसियन व एक रजिस्टर एंट्री वाला सहयोगी है । दो टेक्नीशियन में से विनोद मरावी की ड्यूटी पिछले कुछ दिनों से मोबाइल टीम में लगा दी गई है । बचे एक टेक्नीशियन विजय गुप्ता के भरोसे टेस्टिंग सेंटर चल रहा है वही  राजू देवांगन रजिस्टर में नाम एंट्री करने का काम करता है ।
लेखराम साहू ने बताया कि तीन दिनों से आ रहा हूँ… दोपहर बाद नही होती जांच
मचखण्डा निवासी लेखराम साहू ने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से अपना कोविड टेस्ट कराने सीपत आता है । क्योंकि वह एनटीपीसी के ठेका कंपनी में काम करता है । इसलिए दोपहर को उसकी छुट्टी होती है । दोपहर टेस्टिंग सेंटर पहुचता है तो बंद मिलता है । बुधवार को बाहर टेक्नीशियन विजय गुप्ता से मुलाक़ात भी हुई । लेकिन टेस्ट नही किया । दूसरे दिन आने की बात कहते हुए लेखराम को वहां से चलता कर दिया।
सेंटर में टेस्ट के लिए कोई नही आया, इसलिए बंद कर दिया
इस संदर्भ में जब टेक्नीशियन विजय गुप्ता से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कोई टेस्ट कराने आता ही नही ….। इसलिए बंद कर देते है । बुधवार को 42 लोगो का टेस्ट किया गया । सभी लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव है । इसके बाद कोई नही आया तो 1 बजे सेंटर को बंद कर दिए । क्योंकि अकेले बैठे बैठे वहां बोर लगता है।
मस्तूरी बीएमओ डॉ एनआर कंवर का कहना है कि सीपत कोविड टेस्ट सेंटर में किट की कमी नही है । आज टेस्ट के बाद भी वहां 150 किट बचा हुआ है ।

close