शेख गफ़्फार के निधन से खाली हुए वार्ड नं. 29 संजय गांधी नगर में पार्षद का उपचुनाव 20 दिसंबर को, नामांकन 27 नवंबर से

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव 20 दिसंबर को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। इस दौरान चार नगर निगम सहित 15 शहरों के नगरी निकायों के वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए 27 नवंबर से नामांकन शुरू हो जाएगा । 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी । यह चुनाव बैलेट पेपर से होगा। जिन नगरीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं ,उनमें बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 संजय गांधी नगर ( तारबाहर ) से पार्षद का चुनाव भी शामिल है। वार्ड पार्षद का यह पद कांग्रेस नेता शेख़ गफ्फार के निधन से रिक्त हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि छत्तीसगढ़ के नगर निगम ,नगर पालिका और नगर पंचायत के अलावा 17 वार्डों में उपचुनाव होंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलेक्टर ) 27 नवंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करेंगे । नामांकन पत्र 27 नवंबर से 3 दिसंबर भरे ज़ा सकेंगे। 6 दिसंबर को नाम वापसी का आखरी दिन है। मतदान 20 दिसंबर को होगा और 27 दिसंबर को मतगणना होगी। इस दौरान नगर निगम बिरगांव ,भिलाई, रिवाली और भिलाई चरोदा का चुनाव होगा। इसी तरह नगर पालिका सारंगढ़ ,बैकुंठपुर ,शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ के चुनाव होंगे। प्रेम नगर, मारो, नरहरपुर ,कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे। पार्षदों के निधन की वजह से जिन वार्डों में पार्षद के पद खाली हैं ,वहां चुनाव कराए जाएंगे । जिनमें बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 संजय गांधी नगर ( तारबाहर )सहित रायगढ़, राजनांदगांव नगर निगम और गोबरा नवापारा, थान खमरिया, बेमेतरा ,कोंडा गांव, बड़े बचेली नगर पालिका में उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी तरह नगर पंचायत बसना , कुरूद ,मगरलोड, देवकर उतई और केशकाल के वार्डों में भी उपचुनाव होंगे।

close