Watch LIVE-3 मई तक रहेगा Lockdown,PM Modi ने किया ऐलान

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा ।देश के सम्बोधन मे पीएम ने इसका ऐलान किया है।मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।21 दिन का लॉकडाउन भी खत्म हो रहा है।सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी थी। इसमें लिखा था कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।इधर कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन के बढ़ने की चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी। जिसमें लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते ब़ढाने की बात हुई थी ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जान भी, जहान भी’ के नए मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस बात का संकेत दिया था कि सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नॉवेल कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता व सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close