VIDEO-सांटा खाया,मांदर बजाया,जमकर थिरके विधायक शैलेष पांडेय,पूजा अर्चना के बाद बोले-माँ की कृपा,टल जाएगा यह भी दौर,मुखिया को सबकी चिंता

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर-साटा की पीड़ा के बाद विधायक ने न केवल मांदर बजाया बल्कि जमकर थिरके भी। मौका था गौरा गौरी पूजा उत्सव का। गौरी गौरा महोत्सव पर विधायक शैलेश पांडेय ने पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश समेत बिलासपुर की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा। विधायक ने कहा जल्द ही मा भवानी की कृपा से कोरोना का संकट काल भी गुजर जाएगा। लेकिन हमें हर पल कोरोना से बचने शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।महाराणा प्रताप नगर नारियल कोठी दयालबंद में मांदर की थाप देकर विधायक शैलेश पांडेय जमकर थिरके। इस दोरान उन्होंने वार्ड नँबर 40 के स्थानीय लोगो के साथ परंपरागत उत्सव गौर गौरी का आनंद उठाया।  गौरागौरी पूजन महोत्सव समिति के बैनर तले आयोजित समारोह मे शैलेश पांडेय ने विधि विधान से भोलेनाथ,गौरी माता भैरवबाबा की पूजा अर्चना की। साथ ही देश प्रदेश और बिलासपुर की जनता के8 खुशहाली की कामना की। विधायक ने कहा जल्द की कोरोना काल का दौर भी खत्म होगा। हमे हमेशा और हाल शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।मा भवानी की कृपा से संकट का दौर खत्म होगा। हमारी सरकार और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हमेशा गांव गरीब और युवा पीढ़ी के साथ खड़े है। 

.

       गौरा गौरी महोत्सव के लिए  स्थानीय नागरिकों को  बधाइयां दी । साथ लोगो की मिली शिकायत को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि जनता की तकलीफ को दूर करना जनसेवक होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल,अखिलेश गुप्ता, विनय शुक्ल, करम गोरख, उमेश वर्मा, बलविंदर रिन्कू छाबडा, सुदेश दुबे साथी,महाराणा प्रताप नगर नारियल कोठी दयालबंद वार्ड नँबर 40 के स्थानीय लोग मौजूद थे। गौरागौरी पूजन महोत्सव समिति ने विधायक का स्वागत किया।

कार्यक्रम में अजराखान, काशीरात्रे,आमीन मुगल,मोती थारवानी,विक्की आहूजा, डब्बू गोयल,सतीश गोयल,मोहन गोले, साथी,राधा वर्मा सुशीला श्रीवास्तव अनिता सिंह ठाकुर निनी गंधर्व गंधर्व कीर्तन सिंह  दिलीप कुमार शिव, उषा तिवारी, पुष्पा राजपूत रंभा वर्मा माया वर्मा राजेंद्र शर्मा मंसाराम मोहन भाई शोभाराम विशेष रूप से शामिल रहे

close