video में देखें..हॉटल अम्बा में मारपीट का सच …कार चालक,रिश्तेदारों पर तोड़फोड़,लूट,मारपीट का अपराध दर्ज..पुलिस ने किया सीसीटीवी फुटेज जब्त

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—हॉटलकर्मियों और बारातियों के बीच मारपीट घटनाक्रम में पुलिस ने बारातियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बारातियों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रभारी पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 
 
               एक दिन पहले हॉटल अम्बा कर्मचारियों और बारातियों के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। बताते चलें कि बुधवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित होटल ग्रेंड अम्बा में देवरीखुर्द से जैसवानी परिवार की बारात पहुंची थी। इसी दौरान कार  पार्किंग को लेकर गार्ड और कार चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हॉटल ग्रैण्ड अम्बा में ठहरे बाराती और होटल कर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। बीच बचाव करने हॉटल मालिक अशोक टुटेजा और उनके पुत्र सुमित टुटेजा पहुंचे। बावजूद इसके मारपीट का दौर देर तक चलता रहा। इस दौरान कई लोगों को चोट पहुंची।
 
            खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनो पक्षों को थाना लाया गया। बारातियों को थाना में बैठाए जाने को लेकर सिन्धी समाज ने विरोध किया। भारी संख्या में शहर के सिन्धी समाज के लोग भी थाना पहुंच गए। और थाना का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
                            
                   इस दौरान पुलिस प्रशासन ने हालात को किसी तरह शांत कराया। साथ ही पुलिस टीम ने हॉटल समेत आसपास की सीसीटीवी को भी खंगालना शुरू किया।स्थिति को देखते हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय भी थाना पहुँचे। पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि शादी ब्याह का मा्मला है। लिहाजा बिठाए गए युवकों को जांच पड़ताल होने तक छोड़ दिया जाए। दोनो पक्षो से आवेदन ले कर पुरी जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाए। 
 
        पुलिस ने विधायक के हस्तक्षेप के बाद पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया। और सीसीटीवी से हासिल सबूत के आधार पर बारातियों के खिलाफ गुरूवार को सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। 
 
                         हॉटल संचालक अशोक टुटेजा ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया कि झगड़े की वजह गलत पार्किंग का होना है। होबारातियों में किसी ने पार्किंग स्थल के सामने कार खड़ी कर दिया। गार्ड ने कार हटाने का निवेदन किया। कई बार निवेदन किए जाने पर तैश में आकर कार चालक ने गार्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद हॉटल में ठहरे बारातियों ने जमकर तोड़फोड़ किया है। अशोक टुटेजा ने पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी का फुटेज दिया।
 
    पुलिस ने फुटेज को देखने और परखने के बाद कार चालक समेत बारात में शामिल कई लोगों के खिलाफ लूट, तोड़फोड़,मारपीट का अपराध दर्ज किया है। 
 
जांच पड़ताल के बाद होगी कार्रवाई
 
            प्रभारी पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि दो युवकों समेत कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त और उचित कदम उठाया जाएगा।
close