MP देख रहे थे अश्लील वीडियो, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

Shri Mi
2 Min Read

Watching Porn In Parliament: ब्रिटेन में सदन की कार्रवाई के दौरान एक सांसद पर पार्न देखने का आरोप लगाया गया था, वहीं इस मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का रिएक्शन सामने आया है. बीते गुरुवार पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि काम करने वाले किसी जगह पर पॉर्न फिल्म देखना बिलकुल अस्वीकार्य है.दरअसल एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने बोरिस जॉनसन से सवाल पूछा था कि संसद की कार्रवाई के दौरान उनके ही पार्टी के सासंद के पार्न देखने पर उनका क्या कहना है जिसके जवाब में ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि किसी भी शख्स का वर्क प्लेस पर इस तरह की हरकत करना बिलकुल अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की आप क्या काम करते हो, बस वर्क प्लेस पर इस तरह के वीडियोज बिलकुल नहीं देख सकतें. ये अस्वीकार्य है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या है मामला 

ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद पर आरोप है कि वे संसद के अंदर अपने फोन पर पॉर्न फिल्म देख रहे थे. वहां मौजूद महिला सांसद ने इसका विरोध जताया. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद महिला सांसद ने इस मामले की शिकायत की. कई अन्य सांसदों ने भी इस मामले पर विरोध जताया है. 

कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही

इस मामले में कंजरवेटिव व्हिप्‍स कार्यालय ने बयान जारी किया है. इसके मुताबिक, द चीफ व्हिप क्रिस हीटन हैरिस मामले की जांच कर रहे हैं, इस तरह का व्‍यवहार बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है. वहीं, मामले की रिपोर्ट आते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.

कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि आरोपी सांसद टोरी पार्टी के हैं. बती दें कि कंजरवेटिव पार्टी, टोरी पार्टी से अलग होकर 1834 में अस्तित्व में आई थी. ऐसे में ब्रिटेन में टोरी पार्टी को कंजरवेटिव पार्टी के नाम से भी जाना जाता है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close