हम दे रहे..तीसरे लहर को बुलावा..पुलिस कप्तान ने मांगा सहयोग..बताया.चलाएंगे मास्क अप अभियान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में प्रोटोकाल का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने पुलिस प्रशासन ने मास्क अप बिलासपुर अभियान एलान किया है।
            
               पुलिस प्रशासन ने आम जनता में कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचाने मास्क अप बिलासपुर अभियान चलाने का एलान किया है। अभियान को सफल बनाने पुलिस कप्तान ने जिले में सक्रिय एनजीओ के साथ बैठक अभियान की रूपरेखा को पेश किया। साथ ही आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने सक्रिय रहने की बात कही।
 
                   बैठक में पुलिस कप्तान ने बताया कि कोरोना के दूसरी लहार के बाद जन जीवन सामान्य धीरी धीरे पटरी पर लौट रही है । देखने मे आ रहा है कि लोग एक बार फिर लापरवाही कर रहे हैं।  कोरोना से सुरक्षा संबंधी निर्देशो को लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
 
                                 जब तक टीकाकरण पूर्ण रूप से नही हो जाता हमें सतर्क रहने की जरूरत है। बावजूद इसके कई लोगों ने मास्क का उपयोग करना ही छोड़ दिया है । इस प्रकार की लापरवाही तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकती है ।
 
          पुलिस कप्तान ने बताया कि  इन्ही तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन ने फैसला किया है कि एक जुलाई से 21 जुलाई के बीच लोगों के बीच मास्क अप बिलासपुर अभियान चलाया जाएगा।
 
         बिलासागुड़ी में आयोजित वैठक में पुलिस कप्तान ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, NGO और अन्य समाज सेवी संस्थाओं  के पदाधिकारियों से सहयोग की बात कही। प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि सभी से सहयोग की जागरूकता अभियान को सफल बनाना संभव होगा।
 
                   पुलिस कप्तान ने बैठक में बताया कि 2, जुलाई से प्रारंभ मास्क अप बिलासपुर मुहीम के माध्यम से लोगों को मास्क की महत्व को बताया जाएगा। टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वालों को संक्रमण की गंभीरता से परिचय कराते हुए मास्क वितरण किया जाएगा। 
 
                       पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले में लगभग 40 से अधिक स्थानों पर वीभिन्न संस्थाओ के सहयोग से 3 दिवसीय जागरूकता अभियान मास्क अप बिलासपुर संचालित किया जायेगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close