Bilaspur NewsBharat

हमने मिलकर रचा इतिहास…CMD ने फहराया CIL का परचम…कहा…सफलता के 50 साल में WCL के 1-1 कर्मचारियों ने बहाया पसीना

WCL स्थापना दिवस...सफलता के शानदार पचास साल

नागपुर….पिछले दिनों वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटिड ने गरिमामय वातावरण के बीच बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के 50 वी वर्षगांठ पर सह प्रबंध निदेशक जेपी द्विवेदी ने सीआईएल का ध्वजारोहण किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान सह प्रबंध निदेशक कम्पनी की उपलब्धियों को साझा किया। साथ ही वेकोली की उन्नति में योगदान लिए सभी को बधाई दी। 
 डब्लूसीएल कोल फील्ड ने 1 नवम्बर को गरिमामय वातावरण के बीच सह प्रबंध निदेशक विशेष उपस्थिति में पचसवां स्थापना दिवस मनाया। उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कम्पनी कार्यालय में किया गया। कम्पनी प्रमुख जेपी द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में सीआईएल ध्वज फहराया। सफलता के शानदार पचास साल के लिए कम्पनी कर्मचारियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
स्थापना दिवस पर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक टीम वेकोलि को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होने कोयला उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डाला। कोल इंडिया लिमिटेड की उपलब्धियाँ को सबके साथ साझा किया। द्विवेदी ने बताया कि कोल इण्डिया की प्रगति में वेकोलि का अहम् योगदान है। सह प्रबंध निदेशक ने कंपनी के वित्तीय वर्ष के लक्ष्य और भविष्य की योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया। द्विनेदी ने कहा कि सफलता के शानदार पचास साल का सारा श्रेय हमारे कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पहले कोल इंडिया कॉरपोरेट का गीत बजाया गया। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त / कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और महिलाएं उपस्थित थीं।

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close