Mausam ki jankari: फिर एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Mausam ki jankari ।मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कल से प्रदेश में बारिश के लिए एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर से एक्टिव होने वाला है। इस सिस्टम का असर आज से ही प्रदेश में देखने को मिलेगा।
Mausam ki jankari।12 से अधिक जिलों में आज झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं कई जिलों में गरज-चमक की भी स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
Mausam ki jankari।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी में फिर एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम कल से एक्टिव होने वाला है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रहा है। वहीं एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम भी बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है।
Mausam ki jankari।एक साथ तीन विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, सीधी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर और डिंडौरी शामिल हैं। इन जिलों में 39 से 46 इंच तक पानी गिर चुका है। भोपाल में सामान्य से 108 प्रतिशत यानी, 40.5 इंच पानी गिर गया है।