भारी बारिश बनी आफत, 24 घंटे का अलर्ट, जारी हुई एडवाइजरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के (UP Weather) कई जिलों में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में बारिश आफत बनती जा रही है। राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार के नौ लोगों की और उन्नाव में तीन लोगों की जान ले ली।  जहाँ जहाँ तेज बारिश हो रही है वहां जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, उधर मौसम विभाग (UP Weather Department) ने आने वाले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का अलर्ट (up weather alert) जारी किया है।

मानसून ने विदाई से पहले जहाँ पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम को सुहाना बना दिया था वही मानसून कहर  बन रहा है, भारी और मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। पानी का निकास नहीं होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

भारी बारिश राजधानी लखनऊ के एक परिवार के लिए मुसीबत बनकर आई। हजरतगंज की दिलकुशा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से शुक्रवार को यहाँ बड़ा हादसा हो गया। दीवार के मलबे के नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं वहीँ दो लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह उन्नाव में बारिश ने कच्चा माकन गिर जाने से उसमें दबकर दो भाई और एक बहन की मौत हो गई।

गोरखपुर का बहुत बुरा हाल है , यहाँ भारी बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है, कई इलाकों में कई घंटों से बिजली गुल है , सड़कों पर पानी भर जाने से आम नागरिकों के साथ साथ मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।  मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

राजधानी लखनऊ सहित बारिश से प्रभावित जिलों के प्रशासन से शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है। प्रशासन ने लोगों से उबला हुआ पानी पीने, आपात स्थिति में नगर निगम अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर सूचित करने के लिए कहा है।

उधर मौसम विभाग (up weather forecast) ने आने वाले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफ़ान की भी सम्भावना जताई है। लखनऊ के अलावा, कानपुर, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर सहित करीब 35 जिले ऐसे हैं जहाँ भारी बारिश की सम्भावना है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker