बूंदाबांदी के आसार, 22 जिलों में लू का अलर्ट, जल्द होगी मानसून की दस्तक

Shri Mi
4 Min Read

भोपाल।एक तरफ केरल में प्री मानसून गतिविधियों के चलते भारी बारिश का दौरा शुरु हो गया है। वही दूसरी तरफ  आज 16 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके चलते अगले 24 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सोमवार 16 मई को 9 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है, इस दौरान 30/40 प्रति किमी की रफ्तार से बारिश की संभावना है।वही 22 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ग्वालियर, दतिया, नौगांव और खजुराहों 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।  खजुराहो, नौगांव, दतिया, रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, दमोह, ग्वालियर में हीट वेव का असर देखने को मिला। आज सोमावार को चंबल, रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, भोपाल लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी और अनूपपुर जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, 18 मई से 22 मई तक बादल छाने से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। केरल में 26 मई को मानसून दस्तक देगा, ऐसे में एमपी में प्री-मानसून में पहली अच्छी बारिश 25 से 28 मई के बीच हो सकती है।28 मई के बाद प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी।24 मई की मध्यरात्रि के बाद 2 बजकर 33 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य के रोहणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा, जो 2 जून तक चलेगा।इसके बाद 10 से 15 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान क्षेत्र में मध्य क्षोभमंडल में ट्रफ के रूप में उत्तर में है और दक्षिणी कर्नाटक के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इससे होकर तेलंगाना, विदर्भ और छत्तीसगढ़ तक उत्तर-दक्षिण ट्रफ फैला है।पूर्वी मध्य प्रदेश के बीच चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, इससे होकर मध्य प्रदेश और बिहार तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ गुजर रहा है और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से उत्तरी ओड़ीशा तक विस्तृत है। इधर, एक दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान क्षेत्र सक्रिय है।आज से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।

जानें हफ्ते का हाल

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, इस बार मानसून भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में ज्यादा मेहरबान रहेगा। जबलपुर और सागर संभाग में यह सामान्य रहेगा। । अगले तीन दिनों तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हल्की राहत मिल सकती है, वही ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और सतना में उम्मीद कम है। 22 मई से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में यह सक्रिय रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close