अगले कुछ दिनों तक मिलेगी लू से राहत,इन राज्यों में बारिश का अनुमान- IMD का अलर्ट

Shri Mi
3 Min Read

देश में इस बार लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. गर्मी की मार झेल रहे कई राज्यों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (Weather Forecasting) के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन तक भारत के दक्षिणी केरल तट पर बारिश होने की संभावना है. मौसम इस बार लगातार करवट बदल रहा है. मई के पहले हफ्ते में हीटवेव का कहर जारी रहा, उसके बाद कई राज्यों में बारिश हुई. वहीं फिर कई जगहों पर भीषण उमस रही. लेकिन फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यूपी, बिहार, झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में अगले दो दिन तक बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के अनुसार केरल के साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है.

पश्चिम भारत में बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद कुछ दिन तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभवना नहीं जताई गई है. वहीं मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दो-तीन दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफान भी देखने को मिला है, लेकिन अधिकतर जिलों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों रीवा, सिंगरौली और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई. वहीं कुछ हिस्सों में तेज बारिश का भी अनुमान है.

वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश का अनुमान है. ओडिशा और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, कोटा, बारां. झालावाड़ आदि के आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां धूल भरी आंधी चलेगी. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close