दिवाली से पहले बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, छाएंगे बादल, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

Shri Mi
3 Min Read

दिवाली से पहले एक बार फिर छत्तीसगढ का मौसम बिगड़ने वाला है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से आज गुरुवार को बस्तर क्षेत्र में वर्षा के आसार है, वही बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के अवदाब में बदलने से दिवाली से पहले सरगुना संभाग में बारिश के संकेत है।वही अगले दो दिनों में प्रदेश भर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई होने की उम्मीद है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छग मौसम विभाग (CG weather forecast) के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा लुमडिंग, कैलाशहर, बहरामपुर, कानके, बिलासपुर, ब्रम्हपुरी, बुलढाणा, दहानू है। मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। अगले एक से दो दिनों में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई संभावित है।20-25 अक्टूबर या फिर अक्टूबर के आखिर सप्ताह में ठंड की दस्तक दे सकती है।

छग मौसम विभाग (CG weather Today) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से आज गुरुवार को बस्तर क्षेत्र में वर्षा के आसार है। वही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के अवदाब में बदलने की संभावना के बीच उत्त्तरी छत्तीसगढ़ में फिर दिवाली के दौरान बादलों की आवाजाही और बारिश के आसार है । बस्तर और सरगुजा संभाग में मौसम बिगड़ने की आशंका है।22 अक्टूबर के बाद चक्रवात अपने निर्धारित दिशा में आगे बढ़ेगा।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1314.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 20 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2453.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 640.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

अबतक 1314.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1074.9 मिमी, बलरामपुर में 1116.0 मिमी, जशपुर में 1143.8 मिमी, कोरिया में 925.4 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1212.8 मिमी, गरियाबंद में 1317.6 मिमी, महासमुंद में 1180.6 मिमी, धमतरी में 1359.6 मिमी, बिलासपुर में 1502.3 मिमी, मुंगेली में 1382.9 मिमी, रायगढ़ में 1252.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1405.9 मिमी, कोरबा में 1264.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1125.9 मिमी, दुर्ग में 1042.8 मिमी, कबीरधाम में 1210.3 मिमी, राजनांदगांव में 1271.3 मिमी, बालोद में 1343.9 मिमी, बेमेतरा में 757.2 मिमी, बस्तर में 1890.5 मिमी, कोण्डागांव में 1333.2 मिमी, कांकेर में 1614.7 मिमी, नारायणपुर में 1542.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1855.3 मिमी और सुकमा में 1630.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close