05 Feb 2022
PHOTO-शादी की रस्में,CM भूपेश ने शेयर की बेटे चैतन्य की शादी की रस्मों की तस्वीरें
रायपुर।Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा के साथ नवा रायपुर के एक होटल(Hotel) में सात फेरे लेंगे। उनकी रस्में आज प्रारंभ हो गई। श्री बघेल(Bhupesh Baghel) ने रस्मों की तस्वीरे Twitter पर साझा की है।फोटो शेयर करते हुए CM ने लिखा कि बेटे चिंरजीव चैतन्य के विवाह की रस्में शुरु हुईं.
बेटे चिंरजीव चैतन्य के विवाह की रस्में शुरु हुईं. pic.twitter.com/TjKmUx0PTN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2022