VIDEO: देखिए ढाई -ढाई साल मुख्यमंत्री के सवाल पर दिल्ली में क्या बोले भूपेश बघेल…?बताया-मुख्यमंत्री चयन के समय हाईकमान ने उन्हें क्या कहा था…?

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में कहां है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल के कार्यकाल संबंधी सवाल उनके स्तर का नहीं है । हाईकमान ही बारे में कोई जवाब दे सकता है ।
पत्रकारों ने उनसे इस संबंध में पूछा था कि छत्तीसगढ़ में ढाई -ढाई साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल की बड़ी चर्चा हो रही है इस पर उनका क्या कहना है। इस सवाल के जवाब दें सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह सवाल मेरे स्तर का नहीं है …..। इस बारे में हाईकमान से पूछिए। क्योंकि हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी है दी है। मुख्यमंत्री बनाने या हटाने का काम हाईकमान का है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री यह काम नहीं करता। इस संबंध में एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ हमारे मित्र और मीडिया के लोग ढाई ढाई साल के मुद्दे को हवा देते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद हाईकमान ने कहा था शपथ ले लो और हमने शपथ ले ली। इस तरह की बातें वहां होती है ।जहां गठबंधन की सरकार होती है । लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास तीन चौथाई बहुमत है। ऐसे में वहां किसके साथ समझौता होगा

खबर है कि सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूपी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बातचीत में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। यूपी चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर भी बात हुई है।भूपेश बघेल इतवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास भी गए। वहां प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कोई एक घंटे की बातचीत में यूपी में संगठन की गतिविधियों को तेज करने पर चर्चा हुई। भूपेश बघेल की सिफारिश पर ही उनके संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को यूपी का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

प्रियंका से मिलने के बाद श्री बघेल छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया से भी मिले।। दोनों के बीच करीब आधे घंटे की बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने निगम मंडलों की नियुक्ति पर भी चर्चा की है। श्री बघेल ने उन्हें प्रियंका गांधी के साथ बैठक का भी ब्यौरा दिया। छत्तीसगढ़ से कुछ प्रमुख कांग्रेस नेताओं को यूपी भेजे जाने के भी संकेत मिले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close