राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल की मीटिंग में क्या बात हुई.? सभी तलाश रहे इस सवाल का जवाब,AICC दफ्तर में भूपेश बघेल ने फिर कही यह बात

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली। एआईसीसी के दफ्तर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर यही बात दोहराई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। जहां तक मेरा सवाल है हाईकमान ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है और जब तक हाईकमान चाहेंगे ….मैं मुख्यमंत्री रहूंगा।राहुल गांधी के साथ कई घंटे की लंबी मीटिंग के बाद एआईसीसी दफ्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने फिर सवाल किए। लोगों के मन में अभी भी यह जिज्ञासा बनी हुई है कि राहुल गांधी के साथ उनकी लंबी बातचीत का मुद्दा क्या था। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के आम लोगों की तरह मीडिया के लोगों ने भी सीएम भूपेश बघेल के सामने यही सवाल दोहराया। जवाब में भूपेश बघेल ने करीब वही बातें दोहराई जो उन्होंने राहुल गांधी के बंगले के सामने मीटिंग से बाहर निकल कर कही थी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर बात हुई है। हम छत्तीसगढ़ में विकास के जो काम किए हैं , उनसे राहुल गांधी को अवगत कराना चाहते हैं। इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे के लिए पर्याप्त समय देंगे ।वह बस्तर में 2 दिन बिताएंगे ,मैदानी इलाके में 2 दिन रहेंगे और सरगुजा इलाके का 2 दिन दौरा करेंगे। लगभग 3 बार में यह पूरा दौरा होगा। भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात मॉडल के बाद छत्तीसगढ़ का मॉडल पेश हो रहा है । जहां राहुल गांधी की कल्पना के अनुरूप विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

इस दौरान यह सवाल भी भूपेश बघेल के सामने आया कि वे खुद 3 दिन के भीतर दूसरी बार दिल्ली आए हैं और इतनी बड़ी संख्या में मंत्री विधायक संगठन के लोग भी पहुंचे हैं… क्या नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात हो रही है। इस पर भूपेश बघेल ने जवाब दिया कि हमारे विधायक साथी अपने नेता से मिलने आए हैं। अब उनकी मुलाकात होगी ,जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। लेकिन जहां तक मेरी बात है मुझे हाईकमान ने मुख्यमंत्री बनाया है और जब तक हाईकमान चाहेंगे मैं मुख्यमंत्री रहूंगा।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close