भारत संत परम्परा का सबसे बड़ा देश..विधायक ने पेश किया चादर..अमन चैन का मांगा आशीर्वाद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 810 वें उर्श में शिरकत किया। विधि विधान से विधायक ने चादर पेश किया। साथ ही अमन चैन के लिए आशीर्वाद भी लिया। 
 
  बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जनता की तरक्की और खुशहाली और प्रदेश में अमन चैन की कामना के साथ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरबार में इबादत किया। श्रद्धा के साथ चादर भी चढाया। नगर विधायक ने कहा कि ‘देश की खूबसूरती विभिन्न धर्मों, पंथो, समुदायों, मान्यताओं के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व से है। भारत में अनेक संत, पीर और फकीरों ने समय-समय पर देश को शांति, एकता और सौहार्द का संदेश दिया। संतों और फकीरों ने अनुशासन, मर्यादा और आत्म-नियंत्रण का संदेश फैलाया। यही संदेश हमारी संस्कृति और सभ्यता की सबसे बड़ी बुनियाद है।
 
                उन्होने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परम्परा के प्रतीक हैं। मानवता के प्रति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की सेवा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। महान संत के 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेज कर देश, प्रदेश और बिलासपुर के लिए अमन शांति, खुशहाली की कामना किया है। ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन सामाजिक सौहार्द के प्रति हमारे संकल्प को मजबूत बनाने में प्रेरणा देता है।
 
                             गंगा जमुनी तहज़ीब की रिवायत समेटे इस चादर की रवानगी के मौक़े पर पूर्व पार्षद सैयद निहाल, एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता बंटी, सुबोध केसरी, अजरा खान, काशी रात्रे, श्याम लाल चंदानी, जय प्रकाश मित्तल, अमीन मुगल, जहूर अली, अख्तर खान, अर्जुन सिंह, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद आदिल, अलीम खान, भरत जूरीयानी, लल्ला सोनी, कप्तान खान, सोहराब खान, मनीराम साहू, उमेश वर्मा, अजय काले, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close