WhatsApp पर लौट रहा है फिर पुराना Status Update

Shri Mi
2 Min Read

whatsapp♦फोटो,विडियो वाला नया अपडेट भी रहेगा इसके साथ
वॉट्सऐप को ऐसे कई फीडबैक मिले जिसमें उसके द्वारा हाल ही में पेश किए गए स्टेट्स अपडेट फीचर की आलोचना की थी।इसी के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है कि वह यूजर्स को पुराना फीचर लौटा देगी।पुराना फीचर यानी वॉट्सऐप में स्टेट्स अपडेट के तौर पर महज कुछ कैरेक्टर्स का एक टेक्स्ट या आइकन,जिसे एक बार लिख लेने के बाद तब तक बदलने की जरूरत नहीं होती थी जब तक आप इसे खुद न बदलें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             मिली जानकारी के अनुसार नए स्टेट्स अपडेट फीचर के वॉट्सऐप पर एक बार अपडेट हो जाने के बाद पुराना स्टेट्स मेसेज पूरी तरह से हटा दिया गया था जिसका निगेटिव फीडबैक कंपनी को मिल रहा था।इसकी वापसी की कंपनी ने पुष्टि भी कर दी है वैसे यह सबसे पहले एंड्रॉयड बीटा के वॉट्सऐप के लास्ट सीन वाली जगह पर अबाउट सेक्शन में दिख रहा था।

                               एंड्रॉयड पर यह फीचर अगले हफ्ते तक दिखने लगेगा मगर आईफोन यूसर को यह जल्दी मिल सकता है. यह अपडेट (पुराना फीचर) प्रोफाइल नाम के बगल में दिखेगा औऱ जब आप व्यू कॉन्टेक्ट करेंगे तो इसे पढ़ा जा सकेगा।यानी जब आप नई चैट क्रिएट करना चाहेंगे या फिर ग्रुप संबंधी इंफो लेना चाहेंगे तब यह पढ़ सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close