WhatsApp पर आ रहे हैं 2 नए फीचर्स, स्टेटस और चैट बॉक्स दोनों में होगा बदलाव

Shri Mi
2 Min Read

WhatsApp: यूजर्स की सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल रखते हुए WhatsApp अक्सर नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है। बहुत जल्द चैटिंग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स मिलने वाले है। अब तक नए कई अपडेट्स आ भी चुके हैं। कंपनी फिलहाल दो नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। जिसमें से एक स्टेटस से जुड़ा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों फीचर्स की टेस्टिंग के बहुत WhatsApp पर नई सुविधाओं को रॉल आउट किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्टेटस पर लगा पाएंगे वॉयस नोट

WhatsApp-बहुत जल्द यूजर्स को WhatsAppस्टेटस वॉयस नोट लगाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर्स के जरिए वीडियो फाइल की तरह ही ऑडियो फाइल भी स्टेटस के रूप में शेयर करना आसान होगा। यह सुविधा कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रॉल आउट होगा। आप जैसे ही स्टेटस करेंगे पेज पर आपको वॉयस नोट अपलोड करने का ऑप्शन भी दिखेगा। हालांकि केवल 30 सेकेंड के वॉयस नोट को लगाने की अनुमति रहेगी। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। साथ ही यूजर्स अपनी मर्जी से व्यूर्स को चुन पाएंगे।

बहुत जल्द इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन में ही किसी को भी ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। WABetaInfo के मुताबिक वर्तमान में इसकी टेस्टिंग चल रही है। वहीं कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह उपलब्ध भी हो चुका है। ब्लॉक शॉर्टकट फीचर के जरिए यूजर्स बिना चैट बॉक्स के अंदर जाए किसी भी अन्य यूजर्स को ब्लॉक कर सकता है। प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करने के लिए दो तरीके होंगे। नोटिफिकेशन के अंदर ही किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर पाएंगे। गूगल प्लेस्टोर पर कुछ यूजर्स के लिए इसकी अपडेट भी मिल रही है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close