पड़ी जब सीएम की फटकार..हरकत में आया प्रशासन..35 किसानों को मिला 85 लाख मुआवजा..खुश हुए माटीपुत्र

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बांध प्रभावनित किसानों को जिला प्रशासन ने मुआवजा का चेक दिया। मामला जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरका का है। बांध निर्माण में लगभग 500 किसान प्रभावित हुए थे।
 
              जिला प्रशासन ने मुरका बांध प्रभावनित 35 किसानों को लंबित भुगतान किया है। बताते चलें कि किसानों ने मुआवजा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुआवजा के लिए गुहार लगाया था। मामले में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को लंबित भुगतान किए जाने का आदेश दिया।
 
                       किसानों की शिकायत और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने संबधित सभी विभागों को किसानों का लंबित मुआवजा दिए जाने का फरमान जारी किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुरका में जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान सभी 35 किसानों को लंबित मुआवजा राशि 85 लाख रुपए का भुगतान चेक दिया गया।
TAGGED:
close