..जब जिले के नागरिकों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-SP,लॉकडाउन को लेकर लिया फीडबैक,इसके बाद निकाला लॉकडाउन आर्डर

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग/कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने आज दुर्ग शहर एवं भिलाई के नागरिकों से जाकर लॉकडाउन के संबंध में उनकी राय जानी। कलेक्टर दुर्ग में सरस्वती नगर पहुंचे। वहां उन्होंने मछुआरों की बस्ती में लॉकडाउन के बारे में पूछा। वहां नागरिकों ने कहा कि हम लोगों ने उचित मूल्य दुकान से राशन ले लिया है उन्होंने कहा कि अभी शहर को बीमारी से बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। शहर में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है लोगों के घरों से नहीं निकलने से यह संक्रमण रुकेगा इसलिए लॉकडाउन का हम समर्थन करते हैं। कलेक्टर एवं एसपी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी मिले।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व 3 दिनों का समय जिला प्रशासन ने दिया था इस समय में उन्होंने पूरा राशन खरीद लिया है और उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है वह घर में निश्चिंत हैं और लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने से कोरोना की गतिशीलता रुकेगी। कलेक्टर एवं एसपी ने लोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहें, सजग रहें, हमेशा मास्क पहने, समय-समय पर साबुन से हाथ होते रहे ऐसा करने पर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close