जब खाद्य मंत्री भगत ने कहा..यही है असली क्रिकेट..सेक्रसा की भिलाई पर बड़ी जीत..मेयर, सभापति ने उठाया खेल का आनन्द

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— -महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन सेक्रसा रेलवे बिलासपुर और क्वींस क्लब रायपुर के बीच मैच खेला गया। खेल के दौरान बतौर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित हुए । इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों को ड्यूस बाल से खेलते हुए देखने के बाद कहा कि दरअसल यही क्रिकेट असली है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                महापौर क्रिकेट टी 20 प्रतियोगिता के पांचवे दिन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत खिलाड़ियों के बीच नजर आए। उन्होने ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति को बधाई दी। भगत ने कहा ड्यूस बाल से खेला जाना ही असली क्रिकेट है। कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुद्दीन राजेंद्र शुक्ला,  भुवनेश्वर यादव,  महेश दुबे नरेंद्र बॉलर ने भी शिरकत किया।

           कार्यक्रम में अजय सिंह महेंद्र गंगोत्री अनिल सिंह चौहान क्रिकेट संघ कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी देवेंद्र सिंह, बंटी अग्रवाल, नवीन जाजोदिया ,सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, ओपी यादव दिलीप सिंह फिरोज अली शैलेश सैमुअल प्रवीण कुमार भूपेंद्र पांडे प्रिंस टुटेजा विनय गायकवाड बाबू राव यादव , कमल सिंह, शंकर चतुर्वेदी ,कप्तान खान ,रंजीत सिंह और आयोजन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

सेक्रसा और क्वींस क्लब की जीत

        महापौर कप 2021 पहला मैच एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध क्वींस क्लब के बीच खेला गया। क्वींस क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमएस धोनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। आकाश ने सर्वाधिक 69 रन ,विशाल ने 14  और मोहम्मद करीम , अभिषेक ने 12-12 रनों का योगदान दिया। क्वींस क्लब के गेंदबाज शुभम सिंह, नीतीश राव और शकीब अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। गगनदीप ने एक विकेट लिया।

                 . 145 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वींस क्लब ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बना लिए। क्वींस क्लब की ओर से संजीत देसाई ने 89 रन और गगनदीप ने 39 रन का योगदान दिया। एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोहम्मद करीम ने दो,  दिनेश यादव और  रोबिन सिंह ने एक-एक विकेट लिए।  गुरूवार को दूसरा मैच  SECRSA बिलासपुर और क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई के बीच खेला गया। SECRSA बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए। 

                  बिलासपुर रेलवे की तरफ से  अभिषेक सिंह ने 51 मोहित ने 73, शिवेंद्र सिंह ने 32 और अमित मिश्रा ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम के गेंदबाज विश्वरंजन ,आशीष पांडे ,यशवंतराव ,सुनील ,श्रेयम सुंदरम ने 1-1 विकेट लिया। क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई की टीम ने  20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए। आशीष पांडे 28 अकांशु 24 , हरविंदर सिंह ने 28 रन बनाए। रेलवे बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए।  अतुल ,शिवेंद्र और अमित मिश्रा ने एक एक विकेट चटकाए।

            मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी राज अमृतेष, सीएम विश्वास, शेख साहिद, scorer मोहिन मिर्जा और मुरली रहे। पहला मैच क्वींस क्लब रायपुर वर्सेस नायडू नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच सेक्रसा रेलवे बिलासपुर विरुद्ध गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के मध्य दोपहर 12 बजे खेला जाएगा

close