जब एक साथ तीस से अधिक स्कूली छात्राएं पहुंच गईं थाने …

Shri Mi
3 Min Read

सूरजपुर। ऐसा बहुत कम ही होता है जब मजबूरन स्कूली छात्राओं को समूह के रूप में किसी थाने की सीमा में दाखिल होना पड़ता है। आज सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाने मे लगभग 3 दर्जन से अधिक छात्राएं शिक्षकों के साथ निर्भीक होकर स्वेच्छा से थाने पहुंच गई। छात्रों ने बताया कि हम यहां की कार्यप्रणाली यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए आए मालूम हो की जिला एसपी भावना गुप्ता ने जिले में चल रहे बाल सुरक्षा सप्ताह में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ते हुए नवाचार के माध्यम से स्कूली छात्रों को थाने की कार्यप्रणाली , थाने का अवलोकन , बाल सुरक्षा कानून की जानकारी , शिकायत कैसे होती है कैसे निदान किया जाता है। इन सब विषयो पर बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत
जागरूकता का अभियान जारी रखा है इसी कड़ी में शासकीय कन्या शाला विश्रामपुर की छात्राएं थाना बिश्रामपुर आई हुई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिश्रामपुर थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना की पुलिस बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को गुड टच-बैड टच, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्कारी, नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दे रही है।

मौजूद पुलिस अधिकारी बताते है कि बाल सुरक्षा सप्ताह की इस कड़ी में स्कूली छात्राओं को भी शिक्षकों के साथ थाने का अवलोकन करने का आग्रह किया गया था स्कूली बच्चे यहां आकर यहां की व्यवस्था को समझ सके। हम स्कूली बच्चों को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहकर बेहतर शिक्षा हासिल करने हेतु प्रोत्साहित भी कर रहे है। पुलिस अधिकारियों ने स्वयं का मोबाईल नंबर भी छात्रों को उपलब्ध कराया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्या, घटना-दुर्घटना की जानकारी मोबाईल पर दे । जिससे सहायता तत्काल की जा सके।

मालूम हो कि जिले के पुलिस अधिकारियों के द्वारा बाल सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक जगहों में जाकर बच्चों व युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में साप्ताहिक बाजार व विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को जागरूक किया।इसी कड़ी में बुधवार को विश्रामपुर की छात्राओं का समूह थाना अवलोकन करने के लिए उपस्थित हुआ था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close