जब झाडियों के बीच सुनाई दी नवजात बच्चे के रोने की आवाज..पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,यहाँ का है मामला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

तखतपुर ( दिलीप तोलानी। तख़तपुर के ग्राम पेंड्री में झाड़ियों में नवजात को फेंके जाने की सूचना पर पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराकर मामला विवेचना में लिया।मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्री गांव में बबूल पेड़ के झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला है. नवजात को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवजात बच्चे को 2 से चार घंटे का होना बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्री में बाजार आये लोगों ने नहर के बबूल की झाड़ी के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो सूचना ग्राम के सरपंच को दी.

तख़तपुर के पेंड्री के नहर के पास में एक नवजात बालक को फेंकने का मामला सामने आया है ।डायल 112 को मिली सूचना पर पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिसे जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

close