बिलासपुर से दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,कोलकाता जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा कब शुरू होगी..? सांसद विवेक तंखा ने राज्यसभा मे किया सवाल

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली / बिलासपुर। सांसद विवेक के तंखा ने राज्यसभा में बिलासपुर से दिल्ली और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने को लेकर सवाल किया और पूछा कि इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे है ? इस पर केन्द्रीय विमानन मंत्री ने जवाब दिया कि बिलासपुर – प्रयागराज और जबलपुर की उड़ाने पहले से ही शुरू कर दी गईं हैं। इनके ऑपरेशनलाइजेशन से बिलासपुर हवाई अड्डा सर्विस्ड एयरपोर्ट बन जाएगा और बिलासपुर को एय़रलाइनों के ज़रिए अन्य शहरों से वाणिज्यिक आधार पर जोड़ा जा सकता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिस पर नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री द्वारा जवाब दिया गया की क्षेत्रीय संपर्कता योजना – उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत जगदलपुर, अम्बिकापुर, एवं बिलासपुर को “उड़ान योजना” के अंतर्गत उड़ान के लिए चिन्हित किया गया है। बिलासपुर को प्रयागराज, भोपाल, एवं जबलपुर से जोड़ने वाला उड़ान मार्ग चयनित एयरलाइन को अवार्ड किए गए थे और प्रचालक द्वारा बिलासपुर – प्रयागराज और बिलासपुर – जबलपुर मार्गों पर पहले ही उड़ाने आरंभ कर दी गयी है। बिलासपुर हवाईअड्डा,  इन मागों का प्रचालनीकरण होने से, योजना के अंतर्गत सेवित हवाई अड्डा बन जाएगा। तथापि, बिलासपुर को एयरलाइनों द्वारा अन्य शहरों से वाणिज्यिक आधार पर जोडा जा सकता है। ‘उडान’ एक बाजार आधारित योजना है। इच्छुक एयरलाइनें, मार्ग विशेष पर मांग के अपने आंकलन के आधार पर, समय-समय पर उडान योजना के अंतर्गत बोली प्रकिया के समय अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करती है। राज्य सरकार द्वारा, पिछले दौर में रद्द किए गए बिलासपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग के साथ-साथ, अम्बिकापुर-रायपुर-अम्बिकापुर मार्ग को भी विशेष दौर 4.1 में बोली प्रकिया के लिए पेश किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

 यह जानकारी संदीप दुबे अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने दी है। संदीप दुबे हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार की तरफ से उच्च न्यायालय में बिलासपुर एयरपोर्ट के किये जनहित याचिका फ़ाइल कर लड़ते आ रहे है। उच्च न्यायालय के विभिन्न आदेश के कारण बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी लाइसेंस मिल पाया है , उच्चन्यायालय में 4 सी लायसेंस के लिए याचिका अभी पेंडिंग है , उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्यंयधीश जस्टिक पी वी रामचन्द्र मेनन ने अपने रिटायरमेंट में भाषण में कहा था कि बिलासपुर को एयरपोर्ट सुविधा दिल पाना मेरे जीवन को आत्मसंतुष्टि देने वाला फैसला है। जब एयरपोर्ट चालू हुआ तो सभी अधिवक्ताओँ ने  चीफ जस्टिस के बेंच में खड़े होकर उनका आभार जताया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close