WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी,कोविड-19 महामारी के अभी खत्म होने के आसार नहीं

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के अभी खत्म होने के आसार नहीं है और यह गरीब देशों में विशेषकर बच्चों के लिए सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं में रूकावट खड़ी कर रहा है। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनॉम घेब्रियसस ने जेनेवा में वर्चुवल संवाददाता सम्मेलन में अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लेटिन अमेरीका और कुछ एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों पर चिंता व्यक्त की है।  हालांकि कुछ धनी राष्टों में यह संख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि सही कदम उठा कर इस संक्रमण को दोबारा लौटने से रोका जा सकता है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे व पाये देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरेटेड्रोस ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कोरोना वायरस इमरजेंसी की वजह से दूसरी बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम पर असर पड़ रहा है और इससे बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा हो गया है। महामारी की वजह से सीमाओं पर लगे प्रतिबंध और यात्राओं में आई रूकावट की वजह से 21 देशों में अन्य बीमारियों के लिए वैक्सीन की कमी हो जाने की खबर आ रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

टेड्रोस ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कोरोना वायरस इमरजेंसी की वजह से दूसरी बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम पर असर पड़ रहा है और इससे बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा हो गया है। महामारी की वजह से सीमाओं पर लगे प्रतिबंध और यात्राओं में आई रूकावट की वजह से 21 देशों में अन्य बीमारियों के लिए वैक्सीन की कमी हो जाने की खबर आ रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close