कांग्रेस का CM फेस कौन होगा? Priyanka Gandhi ने दिया यह जवाब

Shri Mi
2 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर लंबे समय से तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे.आज कांग्रेस ने यूथ मेनिफेस्टो जारी किया है. इस दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया. इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, “आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है”.प्रियंका गांधी से सवाल किया गया था कि कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी परोक्ष रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा वह खुद हैं, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं. सवाल के जवाब में उन्होंने कह, “आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है, कांग्रेस पार्टी की तरफ से? दिख तो रहा है ना सब तरफ मेरा चेहरा.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनाव बाद किसके साथ जाएगी कांग्रेस
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब प्रियंका से चुनाव (Election) बाद किसी राजनीतिक दल को समर्थन लेने या देने को लेकर  सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जब ऐसी परिस्थितियां आएंगी तब यह तय किया जाएगा. अगर ऐसी परिस्थिति आएंगी भी और हम किसी गठबंधन की सरकार में शामिल होंगे, तो हम चाहेंगे कि हमने जो एजेंडा महिलाओं और युवाओं के लिए बनाए हैं वह पूरे हों.” 

कांग्रेस ने किया 20 लाख नौकरियों का वादा
प्रियंका ने यूपी में 20 लाख नौकरियां देने की बात की. उन्होंने कहा कि यूथ मेनिफेस्टो बनाने में हमने बहुत रिसर्च की है. 12 लाख नौकरियों के लिए सरकार के पास पद और पैसा दोनों हैं. इसके अलावा 8 लाख पद स्किल और इंटरप्रेन्योर के आधार पर भरेंगे. उसका भी पूरा रिसर्च है. हम यहां किसी भी तरह का खोखला वादा नहीं कर रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close