स्कूल शिक्षा: प्राइमरी HM प्रमोशन में क्यों आ रही दिक्कत.?विसंगति की ओर शिक्षक नेताओ ने ध्यान दिलाया

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक नेता निर्मल भट्टाचार्य ने आज एक नई विसंगति की ओर सबका ध्यान दिलाया है ।उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राइमरी एचएम में होने वाली पदोन्नति में ट्राइबल और एजुकेशन के स्कूलों में वर्गीकरण होने की वजह से पदोन्नति में समस्या आ रही है ट्राइबल क्षेत्र में एजुकेशन के स्कूल कम है और पदोन्नति में इनके पद की संख्या भी कम है जबकि यहां पर एजुकेशन में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक है जिसकी वजह से एक नई विसंगति सामने आ रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक नेताओं के हो रहे प्रशासनिक तबादले को लेकर शिक्षक संघ लामबंद होने लगे और शिक्षक नेताओं के तबादले की क्रोनोलॉजी को समझने का प्रयास कर रहे हैं।आखिर पूरे प्रदेश में जिले के दूसरे और तीसरे पंक्ति के प्रमुख प्रमुख शिक्षक नेताओं को टारगेट क्यों किया जा रहा है।शिक्षक नेताओं और शिक्षक संघों के साथ आखिर खेला कौन कर रहा है।कोई सामने क्यों नहीं आ रहा है स्थिति आज नहीं तो कल सामने आ ही जाएगी जो धुंध दिखाई दे रही है वह आज नहीं तो कल छट ही जाएगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close