यहाँ मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, एहतियातन CM हुए आइसोलेट

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरे देश में अपना कहर ढा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल यह है कि कई जिलों में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा “मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक). प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.” मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण चार लोगों की मौत हो गई. जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण कोटा और बीकानेर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई. जयपुर में जब मरीजों की मौत हुई तो हंगामे के डर से मेडिकल स्टाफ वहां से भाग गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में कोरोना के मामले

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए जबकि 120 और मरीजों की मौत हो गई गई. राज्‍य में अभी 1,63,372 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं. राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 3,926 लोगों की जान जा चुकी है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,613 और संक्रमित मिले. इनमें जयपुर में 3,014, जोधपुर में 2,220, अलवर में 1,123 व उदयपुर में 1,112 नये रोगी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 8,303 और मरीज ठीक हुए हैं. बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 33, जयपुर में 32 व उदयपुर में 11 मरीजों की मौत हो गई है.

READ MORE-BJP विधायक का कोरोना से निधन, 24 घंटे तक नहीं मिला ICU बेड, स्वास्थ्य मंत्री को लिखी थी चिट्ठी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close