जंगली हाथियों ने कनकपुर गांव में मचाया उत्पात, 07 घरों की दीवार तोड़ी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जंगलीहाथियों का तांडव से जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के कई इलाकों में जारी है बीती रात ग्राम पंचायत कनकपुर के पूर्वा पारा में सात घर को क्षतिग्रस्त करते हुए धान आदि कई चीजों को नुकसान किया गया है। पूरे क्षेत्र के ग्रामीण रात भर जागकर बिहान कर रहे हैं। उक्त मामला वन परीक्षेत्र रामानुजगंज का है। ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनकपुर के पूर्वा पारा में निवासरत ग्रामीणों में राजेश्वर सिंह,चंद्रदेव भूईहर, हसीन बेवा,दिलदार भुईहर,लवकुमार भुईहर,सोमारू
भुईहर,दिक्कूसिंह, के घरों को रात्रि 1:00 से 1:30 के बीच घरों पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया घर के आजू-बाजू से टीना टप्पर बजाते हुए ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ने में कामयाब रहे। तत्पश्चात उक्त घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का संख्या लगभग 10 से 12 के बीच में है। और इसी क्षेत्र में अभी भी विचरण कर रहा है। घर की दीवार तोड़ कर घरेलू सामग्री को बर्बाद कर दिया। हाथियों का झुंड सुबह 4 बजे गांव से निकल कर जंगल की ओर चला गया। क्षेत्र के सभी लोग हाथियों के झुंड से भयभीत हैं। टूटे घरों के लोगों को दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ रही है। ठंड के समय घर टूटने से ग्रामीण काफी चिंतित हैं। वहीं गांव के बाहर बांस के पौधों की नई कोंपलों को भी हाथियों द्वारा तहस-नहस किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी क्षति हो रही है। इससे पहले 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत भीतरचुरा में गाय बांधने गए देव शरण पंडो को हाथियों का झुंड ने कुचल कर मार डाला था

Join Our WhatsApp Group Join Now

जागकर रात काट रहे हैं ग्रामीण

हाथियों के डर से जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायतों के आस-पास के गांव के ग्रामीण रात को चैन से सो नहीं पा रहे हैं। कब किस गांव में हाथियों का झुंड आकर घरों को तोड़ना शुरू कर देगा कुछ कहा नहीं जा सकता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close