टीकाकरण अभियान को बनाएंगे शत प्रतिशत.. सीईओ ने बताया..कोई भी व्यक्ति नहीं छूटेगा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)—मस्तूरी विकासखंड में 20 से 21 अगस्त को दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह ने सीपत और मस्तूरी तहसील क्षेत्र के वैक्सीनेशन से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों की टीम को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के उत्साहित किया। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को कोविड टीका लगाए और अभियान  चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।
          मस्तूरी जनपद पंचायत सीईओ ने अधिकारियों के साथ बैठकर 20-21 को दो दिवसीय वैक्सनेशन अभियान को गंभीरता से लेने को कहा। अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभियान को शत प्रतिशत बनाने के लिए हम सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेंगे। हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति टीका लगाने से बाकी ना रहे। 
                 बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,एवं पंचायत विभाग के विंग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित  बैठक में सीईओ कुमार सिंह ने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कोविड टिकाकरण का दो दिवसीय महाअभियान 20 अगस्त से कल 21 अगस्त 2022 तक चलाया जाना है। 12 से 17 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज के अलावा 18 प्लस के लोगों को कोविड-19 बूस्टर प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। 
                टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से शाम 50 बजे तक होगा। प्रतिरक्षा प्रणाली को अतिरिक्त ताकत देने के लिए बूस्टर डोज के लिए इस अभियान में विशेष ध्यान केंद्रित है। महा अभियान पूरे जिले के साथ ही विकासखंड मस्तूरी में आयोजित किया जा रहा है। विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम और  नगर पंचायत सहित 65 बूथों में लगभग 18,600 लोगों को  टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
         सीईओ ने बताया कि यह टीकाकरण आजादी के 75 वी सालगिरह के अवसर पर पूरी तरह से निशुल्क है। 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा । विकासखंड के सभी नागरिकों से अपील करते हुए महाअभियान का लाभ उठाने को कहा जाएगा।000000

Join Our WhatsApp Group Join Now
close